
भोपाल. दीपावली पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 6 नवंबर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। भोपाल, इटारसी और बीना स्टेशनों पर भी इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा जिससे महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच एक-एक ट्रिप करेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (01263) शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रात 10 बजे चलेगी और गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (01264) 8 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.15 बजे रवाना हो। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी और 2 एलएलआरडी कोच होंगे। ट्रेन दोनों तरफ से कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और गोंडा स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज होगा।
इन गाड़ियों में जनरल कोच की सुविधा
- गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी (डी-5 एवं डी-6) तथा 1 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित किए गए हैं।
- गाड़ी संख्या 01161/ 01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी (डी-10 एवं डी- 11 तथा डीएल 1 एवं डीएल 2 )
- गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर कटनी मुड़वारा-बीना ) एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 2 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
- गाड़ी संख्या 01117 इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी 6 से 9) तथा 2 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
- गाड़ी संख्या 04197 भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 2 एसएलआरडी (डीएल 1 एवं डीएल 2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
Published on:
05 Nov 2021 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
