
करीला मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें : गुना और अशोकनगर स्टेशन पर रूकेगी
भोपाल. रंगपंचमी पर अशोक नगर में लगने वाले करीला मेले में शामिल होने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को भोपाल और अशोक नगर में स्पेशल हॉल्ट दिया जाएगा। मेले में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3 ट्रेनों का स्टॉपेज दिया है। इन ट्रेनों में भगत की कोठी, उदयपुर-शालीमार और अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 19 से 28 मार्च तक रुकेंगी।
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में करीला मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस मेेले में दूर-दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, बताया जाता है कि यहां मन्नत पूरी होने पर लोग राई नृत्य भी करवाते हैं, ये मेले आकर्षण का केंद्र रहता है, चूंकि कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल बाद लोग इस मेले में पहुंचेंगे, इस कारण श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिख रहा है।
रंगपंचमी के मौके पर करीला मंदिर में बड़े स्तर पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार 21, 22 और 23 मार्च को मेला लगेगा।
भगत की कोठी-विशाखापट्टनम
-गाड़ी संख्या 18574/1857३ भगत की कोठी-विशाखापट्टनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस। यह ट्रेन भगत की कोठी से चलकर विशाखापट्टनम की ओर जाते समय सुबह 9.05 बजे गुना रेलवे स्टेशन पर रुकती है। इसके अलावा यह सुबह 10.05 बजे अशोकनगर स्टेशन पर रुकेगी। विशाखापट्टनम से चलकर भगत की कोठी की ओर जाते समय ट्रेन सुबह 6.4३ बजे गुना और सुबह 4.54 बजे अशोकनगर स्टेशन पर रुकेगी।
उदयपुर-शालीमार-उदयपुर
-गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस। यह ट्रेन उदयपुर से चलकर सुबह 9.20 बजे गुना और सुबह 10.22 बजे अशोकनगर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, शालीमार से चलकर यह ट्रेन सुबह 7.55 बजे गुना और सुबह 6.55 बजे अशोकनगर स्टेशन पर आएगी।
अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद
-गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज भी होगा। यह ट्रेन अहमदाबाद से चलकर सुबह 7.50 बजे गुना और सुबह 8.48 बजे अशोकनगर स्टेशन पर आएगी। वहीं, दरभंगा से चलकर यह ट्रेन सुबह 5 बजे गुना और सुबह 4.11 बजे अशोकनगर स्टेशन पर आएगी।
Published on:
20 Mar 2022 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
