14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में आंधी-तूफान से मची तबाही, बिजली गिरने से 4 की मौत, भारी नुकसान भी

Storm Wreak Havoc in MP : प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। कई हिस्सों में खासा नुकसान हुआ है, जबकि, 4 की मौत की खबर सामने आई है।

भोपाल

Faiz Mubarak

Jun 14, 2025

Storm Wreak Havoc in MP
एमपी में आंधी-तूफान से मची तबाही (Photo Source- Patrika Input)

Storm Wreak Havoc in MP :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अनेकों इलाके जहां एक तरफ भीषण गर्मी की चपेट में हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में शुक्रवार को मौसम इसके उलट भी रहा। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश से खासा नुकसान होने की जानकारी भी सामने आई है। जबकि, रतलाम, श्योपुर और डबरा में बिजली गिरने 3 महिलाओँ और एक युवती यानी कुल चार की मौत हो गई। यही नहीं, गुना में बिजली गिरने से मंदिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त हुआ है।

रतलाम में 2 महिलाओं की मौत, दर्जनों पेड़ और खंभे गिरे

बात करें रतलाम क तो यहां जिलेभर में शुक्रवार शाम को अचानक से तेज आंधी-तूफान शुरु हो गया, जिसने भारी तबाही मचाई। बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, एक का अस्पताल में इलाज तल रहा है। वहीं, शहरभर के कई इलाकों में दर्जनों पेड़ और बिजली पोल गिर गए। हालात ये रहे कि, कई दुकानों के बाहर लगे फ्लैक्स बोर्ड भी हवा में उड़ते नजर आए। अचानक बदले मौसम में तेज हवाओं से साथ बारिश शुरू हो गई, जिस दौरान गरज-चमक का भी रौद्र रूप देखने को मिला।

कहीं पेड़ गिरे तो कहीं बिजली के पोल

तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर टीन शेड उड़ गए। रतलाम महलवाड़ा के पास एक पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे मार्ग की आवाजाही पूरी तरह से बंद गई। वहीं, राजस्व कॉलोनी में बिजली के 3 पोल गिर गए, जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि, बारिश के चलते पहले ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से चल गया। वहीं, बड़नगर पीर झालर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें- एमपी में कोरोना से तीसरी मौत, 86 केस एक्टिव, फिर मचा सकता है तांडव

श्योपुर में बिजली गिरने से महिला की मौत

वहीं, श्योपुर जिले में आकाशीय बिजली ने जमकर तांडव मचाया। कराहल थाना इलाके में स्थित सेमरा गांव में आकाशीय बिजली गिर गई। हनुमान मंदिर के पास भागवत कथा सुन रहे करीब 10 लोग बिजली की चपेट में आ गए, जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से कराहल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, सभी का इलाज चल रहा है।

डबरा में एक युवती ने तोड़ा दम

इसी तरह ग्वालिर जिल के डबरा में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। पिछोर कस्बे के पास पहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती विकेश परिहार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली एक मकान पर गिरी, जिसमें युवती अकेली थी। जब परिजन पहुंचे तो उन्हें वो बेसुध हालत में मिली। परिजन जैसे तैसे युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तबतक उसकी भी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी, आरोपी बोला- बीजेपी छोड़ो वर्ना..

गुना में मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त

इधर, गुना में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। यहां बिजली एक मंदिर पर गिरी, जिससे मंदिर का शिखर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं पेड़ गिरने से शहर में बिजली की समस्या को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। वार्ड क्रमांक 11 समेत कई इलाकों में बिजली न होने से स्थानीय लोग शहर के अलग-अलग चौराहों पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए।