
भोपाल. दहेज से जुड़े आपने कई मामले सुने होंगे। दहेज के कारण कई घरों के टूटने के बारे में सुना होगा, दहेज में लाखों रुपए और जेवरात देने के बारे में भी आप जानते होंगे। लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसी अजीब परंपरा है जिसमें बेटी का पिता दहेज के तौर पर जहरीले सांप देता है। सांप भी ऐसे कि अगर एक बार अगर इंसान को काट लें तो उसकी मौत हो सकती है। प्रदेश में निवास करने वाले एक समुदाय में ये परंपरा आज भी जारी है और ऐसा न करने पर बेटी की जिंदगी में दुखों के आने के बारे में भी कहा जाता है।
दहेज में देते हैं जहरीले सांप
दहेज में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी से उलट जहरीले सांपों को देने की ये अजीब परंपरा गौरेया समाज की है। गौरेया समुदाय के लोगों में जब भी किसी की भी बेटी की शादी होती है तो उसे दहेज में 21 जहरीले सांप दिए जाते हैं। दहेज में दिए जाने वाले सांप भी विशेष प्रजाति गहुआ और डोमी प्रजाति के होते हैं जो कि काफी जहरीले होते हैं और इनके एक बार काट लेने से इंसान की मौत भी हो सकती है। इतना ही नहीं इन सांपों को पकड़ने का जिम्मा भी बेटी के पिता का ही होता है जो शादी के कई दिनों पहले से सांपों की तलाश में जुट जाता है। माना जाता है कि अगर दहेज में बेटी को 21 सांप नहीं दिए गए तो लड़की की शादी टूट सकती है, उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है और उसकी जिंदगी में और भी कई तरह की परेशानियां आ सकती है।
सांप पकड़ने का काम करते हैं गौरेया समाज के लोग
बता दें कि गौरेया समाज जिसमें कि दहेज में जहरीले सांपों को देने की ये अजीब परंपरा है वो पेशे से सांपों को पकड़ने का ही काम करते हैं। सांप का खेल दिखाकर और उनका जहर बेचकर ही समाज के लोगों का जीवनयापन होता है। हालांकि वन विभाग लंबे समय से इस अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास कर रहा है लेकिन अभी भी ये परंपरा जारी है।
देखें वीडियो- मैरिज गार्डन की जमीन से निकलने लगे कोबरा
Published on:
18 Jul 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
