
भोपाल। कारोबार में ऑनलाइन लेन-देन में देवास शहर अव्वल है। 60% से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स लेन-देन ऑनलाइन करते हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तरह स्ट्रीट वेंडर्स को पूरा लेन-देन ऑनलाइन करना है। इससे रेटिंग बढ़ती है। भोपाल, इंदौर में 60% से कम वेंडर्स इस दायरे में आ पाए हैं।
दस हजार लौटाए, अब 10 हजार और मिलेंगे
पीएम स्वनिधि योजना दो साल से चल रही है। इसमें 5.47 लाख से ज्यादा कारोबारियों को उनके रोजगार-व्यापार संचालित और उसे आगे बढ़ाने के लिए दस हजार रुपए बिना किसी ब्याज और जमानत के सरकार ने दिए हैं। प्रदेश में करीब डेढ़ लाख कारोबारी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने कारोबार से कमाई कर दस हजार रुपए सरकार को लौटा दिए हैं। इन्हें अब दस हजार रुपए और दिए जा रहे हैं।
यह मकसद: कारोबारियों को डिजिटलाइज्ड कर सरकार देश-प्रदेश में डिजिटल क्रांति लाना चाहती है। सरकार का मानना है कि जब कारोबारी ऑनलाइन लेन-देन करेंगे तो उपभोक्ता भी इस प्लेटफॉर्म को चुनेंगे। इससे ऑनलाइन लेन-देन पर जोर दिया जा रहा है।
नगर निगम : लेन-देन%
देवास : 61
भोपाल : 57
इंदौर : 53
सिंगरौली : 51
उज्जैन : 48
खंडवा : 47
बुरहानपुर : 42
ग्वालियर : 41
नगर निगम लेन-देन %-
छिंदवाड़ा : 40
रतलाम : 40
रीवा : 40
कटनी : 39
सागर : 37
जबलपुर : 37
सतना : 34
मुरैना : 34
नए आवेदनों की छंटनी: नगरीय निकायों में नए आवेदनों की स्क्रूटनी फिर शुरू हो गई है। उन कारोबारियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ और ऋण दिलाने के लिए पात्र माना जा रहा है, जो पहले से शहरों में फुटपाथ पर कारोबार करते थे।
Must Read-
Published on:
23 Jul 2022 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
