1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में इस शहर के स्ट्रीट वेंडर्स आॅनलाइन लेनदेन में सबसे आगे

- दस हजार रुपए बिना किसी ब्याज और जमानत के सरकार ने दिए

2 min read
Google source verification
payment_mode.jpg

भोपाल। कारोबार में ऑनलाइन लेन-देन में देवास शहर अव्वल है। 60% से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स लेन-देन ऑनलाइन करते हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तरह स्ट्रीट वेंडर्स को पूरा लेन-देन ऑनलाइन करना है। इससे रेटिंग बढ़ती है। भोपाल, इंदौर में 60% से कम वेंडर्स इस दायरे में आ पाए हैं।

दस हजार लौटाए, अब 10 हजार और मिलेंगे
पीएम स्वनिधि योजना दो साल से चल रही है। इसमें 5.47 लाख से ज्यादा कारोबारियों को उनके रोजगार-व्यापार संचालित और उसे आगे बढ़ाने के लिए दस हजार रुपए बिना किसी ब्याज और जमानत के सरकार ने दिए हैं। प्रदेश में करीब डेढ़ लाख कारोबारी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने कारोबार से कमाई कर दस हजार रुपए सरकार को लौटा दिए हैं। इन्हें अब दस हजार रुपए और दिए जा रहे हैं।

यह मकसद: कारोबारियों को डिजिटलाइज्ड कर सरकार देश-प्रदेश में डिजिटल क्रांति लाना चाहती है। सरकार का मानना है कि जब कारोबारी ऑनलाइन लेन-देन करेंगे तो उपभोक्ता भी इस प्लेटफॉर्म को चुनेंगे। इससे ऑनलाइन लेन-देन पर जोर दिया जा रहा है।

नगर निगम : लेन-देन%

देवास : 61

भोपाल : 57

इंदौर : 53

सिंगरौली : 51

उज्जैन : 48

खंडवा : 47

बुरहानपुर : 42

ग्वालियर : 41

नगर निगम लेन-देन %-

छिंदवाड़ा : 40

रतलाम : 40

रीवा : 40

कटनी : 39

सागर : 37

जबलपुर : 37

सतना : 34

मुरैना : 34

नए आवेदनों की छंटनी: नगरीय निकायों में नए आवेदनों की स्क्रूटनी फिर शुरू हो गई है। उन कारोबारियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ और ऋण दिलाने के लिए पात्र माना जा रहा है, जो पहले से शहरों में फुटपाथ पर कारोबार करते थे।

Must Read-

1- भोपाल AIIMS भी आया डेंगू के साये में- आसपास ही नहीं बल्कि एम्स के कई कमरों में भी मिला डेंगू का लार्वा

2- मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में फैला फर्जी वीजा का जाल, लालच देकर कर रहे धोखाधड़ी

3- रक्षाबंधन 2022 पर रहेगा भद्रा का साया, ऐसे में इन बातों का रखें खास ध्यान

4- मेयर मैडम यहां भी ध्यान दें- शहर की 900 कॉलोनियां हस्तांतरण को तैयार, हैंडओवर हों तो सुधरें हालात