27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट ने खुद को मौत देने चुना खौफनाक तरीका, सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं

बी-फॉर्मा में एडमीशन लेने के लिए कराया था रजिस्ट्रेन, प्राइवेट जॉब भी करता था...

2 min read
Google source verification
bhopal_suicide.jpg

भोपाल. भोपाल में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर में रहने वाले एक छात्र ने खुद को मौत देने के लिए बड़ा ही खौफनाक तरीका अपनाया और सुसाइड कर लिया। युवक का शव उसके ही किराए के कमरे में मिला है। युवक ने बी-फॉर्मा में एडमीशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था उसका सोमवार को एडमीशन भी होने वाला था लेकिन इससे पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

स्टूडेंट ने चुनी खौफनाक मौत
मामला भोपाल के नीलबड़ इलाके का है जहां शनिवार की शाम कुलदीप वर्मा नाम के 20 साल के छात्र का शव उसके ही किराए के कमरे में पड़ा हुआ मिला। कुलदीप सीहोर जिले के बिलकिसगंज का रहने वाला था। वो भोपाल में किराए से रहता था और बी-फॉर्मा में एडमीशन लेने वाला था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलदीप कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कुलदीप मृत पड़ा हुआ था। उसके हाथ में बिजली का तार लिपटा हुआ था और दूसरे हाथ में झाड़ू थी। बताया जा रहा है कि कुलदीप ने सुसाइड करने के लिए पहले बिजली के छिले हुए तारों को अपने हाथ पर लपेटा और फिर प्लग बिजली के बोर्ड में लगाकर झाड़ू से बटन चालू की जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इस शहर में घर की खुदाई में मिला खजाना, जानिए फिर क्या हुआ


मौके से नहीं मिला सुसाइड
इतने खौफनाक तरीके से कुलदीप ने मौत को गले क्यों लगाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच कर रही है। कुलदीप के रिश्ते के भाई ने बताया कि कुलदीप परिवार में एकलौता था उसके पिता किसानी करते हैं और उसने इसी साल बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी। वो एक मेडिकल स्टोर पर प्राइवेट जॉब भी करता था। परिवार के लोग भी कुलदीप के इस तरह से सुसाइड करने से हैरान हैं।

यह भी पढ़ें- खर्राटे लेते वक्त सांस नली में फंसा खाना, बीजेपी विधायक की बेटी की मौत
https://www.patrika.com/bhopal-news/up-bjp-mla-daughter-dies-in-bhopal-7736429/