MP Board: मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन छात्रों ने हिंदी विषय का प्रश्न पत्र हल किया। मिसरोद स्थित परीक्षा केंद्र सहित अन्य केंद्रों पर परीक्षार्थी समय पर पहुंचे। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों की परीक्षा एक साथ आयोजित की गई। परीक्षा देकर बाहर आए छात्रों ने कहा कि पेपर सरल था, लेकिन उत्तर लिखने के लिए समय कम महसूस हुआ। राजधानी के कमला नेहरू स्कूल सहित विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की गईं।