
लग्जरी कार से स्टंटबाजी पड़ी भारी, कार चालक पर 10 हजार का जुर्माना, वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रईसजादों को महंगी कार से स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया है। तीन दिनों बाद ट्रैफिक पुलिस ने भोपाल के सबसे व्यस्ततम वीईपी रोड के चौराहे पर कार से स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि, पिछले दिनों शहर की सबसे व्यस्ततम वीआईपी रोड के चौराहे पर लग्जरी कार से स्टंट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो के अनुसार, चलती सड़क पर लग्जरी गाड़ी से यह स्टंट किया गया, भरी दोपहर में किए गए इस स्टंट के दौरान कुछ दूरी पर चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस जुर्माना कारर्वाई कर रही थी। बावजूद इसके बेखौफ स्टंटबाज चौराहे पर कई बार कार को ड्रिफ्ट करते हुए राहगीरों की जान जोखिम में डालकर ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए थे। हालांकि, वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस कीकार्यप्रणालि की आलोचना शुरु हो गई थी, जिसपर अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए स्टंटबाज कार चालक के खिलाफ 10 हजार रूपए की चालानी कारर्वाई की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं, दूसरी तरफ भोपाल में ही एक कार चालक को एंबुलेंस को रास्ता न देना भी भारी पड़ गया। एंबुलेंस को साइड न देने के कारण पुलिस ने कार को तो जब्त किया ही साथ ही, चालक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा दिया। अब जुर्माना भरने के बाद ही कार चालक अपनी कार को छुड़ा सकेगा।
एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता
चालानी कार्रवाई का ये मामला शहर के होशंगाबाद रोड का है, बताया जा रहा है कि, पीछे से आ रही एंबुलेंस ने कई बार सायरन बजाकर कार चालक को साइड देने का सिग्नल दिया, बावजूद इसके कार चालक ने एंबुलेंस को रास्ता देना ठीक नहीं समझा, जिसके कारण एंबुलेंस के ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी और शिकायत मिलते ही पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194 ई के तहत कार्रवाई करते हुए कार को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ 10 हजार का जुर्माना लगा दिया। बता दें कि, पुलिस ने जिस कार पर कार्रवाई की है, उसका नंबर एमपी 04 सीके 5639 है।
Published on:
02 May 2023 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
