
सुभाष स्कूल में नीट में सेलेक्ट हुए एक दर्जन स्टूडेंट
भोपाल. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट में सेलेक्ट होने के लिए बच्चे और उनके पेरेंट क्या क्या नहीं करते! नामी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं, महंगी कोचिंग में एडमिशन दिलाते हैं इसके बाद भी उनका चयन नहीं होता। ऐेसे में मध्यप्रदेश के एक सरकारी स्कूल के स्टूडेंट ने कमाल दिखाया है। इनमें अधिकांश बच्चों की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि कोचिंग तो दूर की बात है, वे स्कूल की फीस भी बमुश्किल भर पाते हैं लेकिन वे नीट जैसे एक्जाम में सफल हो गए हैं।
एमपी की राजधानी भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल ने नीट एग्जाम में एक बार फिर अपना दबदबा स्थापित किया है। स्कूल के 12 स्टूडेंट का नीट में चयन हो गया हुआ है। इन स्टूडेंट ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर स्कूल के साथ ही अपने टीचर्स और परिजनों का नाम भी रोशन किया है।
सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के एक साथ 12 स्टूडेंट का नीट में चयन हुआ है। नीट में चयनित हुए स्टूडेंट में धवल देशपांडे, चंचल अग्रवाल, साहिल सिंह, मनीषा पाटीदार, पूनम धाकड़, अंकित ढाकिया, त्रिवेणी, निहारिका गावंडे, नेहा बातव, अभिजीत शाह, अंशुकांत) और विशाल सोलंकी शामिल हैं।
दरअसल सुभाष स्कूल के इन बच्चों ने सुपर हंड्रेड में चयनित होकर ये कमाल किया है। सुपर 100 में इन बच्चों को सरकार की ओर से फ्री कोचिंग दी जाती है। यही कारण है कि स्कूल के कई स्टूडेंट्स नीट या जेईई जैसी बड़ी परीक्षाओं में लगातार पास हो रहे हैं।
एक्सीलेंस स्कूल के स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में भी अच्छे अंक ला रहे हैं। धवल देशपांडे को जहां पहले ही प्रयास में नीट में सफलता मिली वहीं उन्होंने 12वीं में भी साइंस में टॉप-10 रेंकिंग हासिल की थी।
Published on:
16 Jun 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
