19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story : लाखों का पैकेज छोड़ पहले अटेम्प्ट में शिवांगी बनीं MPPSC टॉपर

शिवांगी बघेल ने MPPSC में हासिल किया प्रदेश में दूसरा स्थान, सिवनी की रहने वाली हैं शिवांगी..

2 min read
Google source verification
shivangi_baghel_mppsc_topper.jpg

MPPSC Result 2019 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार MPPSC में बेटियों ने बाजी मारी है। MPPSC में टॉप करने वाली बेटियों में सिवनी जिले की शिवांगी बघेल भी शामिल हैं जिन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में MPPSC में दूसरा स्थान हासिल किया है। MPPSC की तैयारी करने लिए शिवांगी ने लाखों रुपए का पैकेज ठुकराया था और अपने सपने को पूरा करने के लिए जमकर मेहनत भी की।

लाखों का पैकेज छोड़ अफसर बनीं शिवांगी
शिवांगी बघेल सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक के मलारा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता PWD में प्रमुख अभियंता के पद पर भोपाल में पदस्थ हैं इसलिए परिवार के साथ शिवांगी भोपाल में ही रहती हैं। शिवांगी की शुरूआती पढ़ाई जबलपुर से हुई है। परिजन ने बताया कि शिवांगी बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी। शिवांगी ने जयपुर से एमबीए किया है और एमबीए करने के बाद उसकी जॉब हैटराबाद में लग गई थी। लाखों रुपए का पैकेज था लेकिन शिवांगी ने अपने सपने को पूरा करने के लिए महज एक महीने में ही लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़ दी थी और PSC की तैयारी में जुट गई थी।


यह भी पढ़ें- एमपीपीएससी : 2019 का रिजल्ट घोषित सतना की सुप्रिया रहीं टॉपर, टॉप 10 में 7 लड़कियां

शिवांगी ने बताया सक्सेस मंत्र
शिवांगी ने बताया कि उन्होंने हर दिन 4 से 5 घंटे खुद से नियमित पढ़ाई की। सेल्फ स्टडी करते हुए उन्होंने ये परीक्षा पास की है। वहीं 50 हजार रुपए महीने की नौकरी छोड़ने पर उन्होंन कहा कि मुझे अपना सपना पूरा करना था इसलिए नौकरी छोड़ने पर ज्यादा सोचा नहीं बस मन बनाया और नौकरी छोड़कर पीएससी की तैयारी में लग गई। शिवांगी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है।
यह भी पढ़ें- MPPSC 2019 Topper: पहले ही प्रयास में टॉप 10 की लिस्ट में आए नाम, सलोनी और रितिका बनी डिप्टी कलेक्टर