17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकन्या समृद्धि योजना: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, जिसके लिए अफसर कर रहे हैं कड़ी मेहनत

सुकन्या समृद्धि योजना के पांच साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश सहित अन्य सभी राज्यों को लक्ष्य सौंपे गए है.....

2 min read
Google source verification
02_1.png

Sukanya Samriddhi Yojana

भोपाल। 10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana एक अच्छी निवेश योजना है। निवेश के इस विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा डाक विभाग के जरिए संचालित महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के पांच साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश सहित अन्य सभी राज्यों को लक्ष्य सौंपे हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए डाक विभाग के अफसर पूरी तरह से मेहनत करने में जुटे हुए हैं।

की जा रही है मदद

इस योजना में मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से डाक विभाग को मदद दी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक एक लाख से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। सभी जिलों में जिला प्रशासन और आंगनबाड़ियों के जरिए बालिकाओं के खाते खोले जा रहे हैं। इसमें सबसे आगे की बात करें तो छिंदवाड़ा शिखर पर है। यहां पर रोज एक हजार खाते खोले जा रहे हैं। पिछले 10 दिन के दौरान प्रदेश में 16 हजार 295 खाते खोले गए।

केंद्र का फरमान के बाद हुआ सक्रिय

केंद्र के फरमान के बाद विभाग एकाएक सक्रिय हो उठा है। केंद्र ने मध्य प्रदेश को विशेष टास्क दिया है। बता दें कि पिछले साल मध्य प्रदेश ने साढ़े चार लाख खाते खोलकर देश भर में पहला स्थान हासिल किया था। डाक सेवा बोर्ड के सदस्य द्वारा बताया गया है कि वित्त वर्ष के दौरान देश में दो करोड़ एक लाख खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

योजना के पांच वर्ष पूरे होने पर प्रदेश से अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए डाक विभाग के अफसर जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। मध्य प्रदेश इस बार भी अव्वल रहने के लिए आगे से आगे मेहनत कर रहा है।