
समर कैम्प : खेलों का हुनर सीखकर जाएं खिलाड़ी
भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में चल रहे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एसएल था उसेन ने बच्चों के बीच पहुंचकर जहां उनका उत्साहवर्धन किया वहीं उन्होंने बच्चों को खूब खेलने और यहां से कुछ नया सीखकर जाने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल संचालक डॉ. थाउसेन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वक्त भाषण का नहीं, खेलने का है। उन्होंने खिलाड़ी बच्चों से पूछा- रैडी टू गो, तब सभी बच्चों ने एक स्वर में बोला येस और बच्चों ने संगीत की धुन पर एरोबिक्स करना प्रारंभ किया। साथ ही कई अन्य गेम भी खेले गए।
शालीन की घातक गेंदबाजी से जीती वंदेमातरम की टीम
इधर अरेरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित प्रीमियर क्रिकेट लीग के अंडर-14 के दूसरे दिन सत्यमेव जयते और वंदेमातरम के बीच मैच खेला गया। सत्यमेव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज वेदांत घोडक़ी ने 76, हिमांशु म्हाले ने 36 और रोहित रजावत ने 26 रन बनाए। वंदेमातरम के तेज गेंदबाज शालीन माहेश्वरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।
रोहन हिंगोले ने 2 और रोहित करोले और ए पटेल ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी में वंदेमातरम के ओपनर बल्लेबाज अक्षत वाजपेयी ने लक्ष्य की पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए। अक्षत के साथ समर्थ वर्मा ने 33 और शालीन माहेश्वरी ने 27 रनों का योगदान दिया। रोमांचक मुकाबले में टीम ने 28.3 ओवर्स में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
जेवियर ग्रीन ने जेवियर ब्लू को 6 विकेट से हराया
वहीं जेवियर ग्राउंड पर खेली जा रही जेवियर लीग के सीनियर मुकाबले में जेवियर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 167 रन बनाए। ब्लू की ओर से उत्कर्ष राव ने 56 रनों की पारी खेली। जेवियर ग्रीन की ओर से अयान जोशी और निलेश ने क्रमश: 3 और 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेवियर ग्रीन ने मंजीत 49 रन और निलेश के 46 रनों की मदद से 18.2 ओवर में चार विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्कर्ष और निलेश को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।
Published on:
19 May 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
