scriptMakeup Tips: गर्मी में बार-बार टचअप नहीं, बल्कि बदलें मेकअप का तरीका, सुबह से शाम तक दिखेंगी खूबसूरत | Summer Makeup hacks for oily skin tutorial light make up hot weather makeup tips Sweat proof make up long lasting make up tutorial | Patrika News
भोपाल

Makeup Tips: गर्मी में बार-बार टचअप नहीं, बल्कि बदलें मेकअप का तरीका, सुबह से शाम तक दिखेंगी खूबसूरत

राजधानी भोपाल की मेकअप आर्टिस्ट पूजा मिश्रा का कहना है कि अगर सीजन और मौसम को देखते हुए मेकअप किया जाए तो आप सारा दिन फ्रेश और कूल होने के साथ ही खूबसूरत भी बनी रहेंगी। यहां जाने गर्मी में मेकअप करने का सही तरीका…

भोपालMay 02, 2024 / 11:00 am

Sanjana Kumar

summer makeup
तेज गर्मी में मेकअप लुक को बनाए रखना बड़ा ही मुश्किल काम है। क्योंकि इस सीजन में चेहरे पर पसीना बहुत आता है। थोड़ा सा चलने के बाद चेहरे का मेकअप पसीने के साथ बहने लगता है। वहीं गलत तरीके से किया गया मेकअप आपका कॉन्फिडेंस बिगाड़ सकता है। क्योंकि ऐसा मेकअप आपका लुक खराब कर देता है।
पसीनों के कारण फेस पर पैचेस दिखने लगते हैं। ऐसे में कुछ लोग बार-बार टचअप करते रहते हैं और परेशान होते हैं। यहां राजधानी भोपाल की मेकअप आर्टिस्ट पूजा मिश्रा का कहना है कि अगर सीजन और मौसम को देखते हुए मेकअप किया जाए तो आप सारा दिन फ्रेश और कूल होने के साथ ही खूबसूरत भी बनी रहेंगी। यहां जाने गर्मी में मेकअप करने का सही तरीका…
ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन की तो मेकअप सही तरीके से ना किया जाए तो 15 मिनट के अंदर चेहरे पर पैचेस दिखने लगते हैं। इसलिए अक्सर ऐसा कहा जाता है कि मौसम के हिसाब से मेकअप करना चाहिए। यही नहीं गर्मियों में कोशिश करनी चाहिए कि जितना हो सके उतना कम मेकअप किया जाए।
दरअसल, यह कैरी करने में भी आसान होता है और लंबे समय तक टिका रहता है। वहीं मिनिमल मेकअप फॉलो कर रही हैं तो कुछ बेसिक टिप्स को जरूर फॉलो करें। इसकी मदद से मेकअप पसीने के साथ नहीं बहेगा। साथ ही, ये टिप्स लुक को फ्लॉलेस बनाए रखेंगे।

ऐसे करें मेकअप की शुरुआत

  • पूजा बताती हैं कि मेकअप का पहला स्टेप होता है प्राइमर, लेकिन इसके पहले आपको चेहरे और गरदन पर मॉइश्चराइजर यूज करना चाहिए।
Summer Makeup tips
  • आज कल बहुत से ऐसे जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर उपलब्ध हैं, जो त्वचा को बिना ऑयली बनाए त्वचा की नमी बरकरार रखते हैं।
  • इसके बाद सनस्क्रीन लगाएं।
  • आप चाहें तो मॉइश्चराइजर युक्त सनस्क्रीन लगा सकती हैं। इससे एक प्रोडक्ट में दो काम आसानी से हो जाएंगे।
Summer Makeup
  • गर्मी के दिनों में अधिक मेकअप अप्लाई करने से पिंपल और ब्रेकआउट की समस्या शुरू हो सकती है।
  • ऐसे में लाइट फाउंडेशन या फिर कंसीलर का इस्तेमाल करें।
  • कोशिश करें कि किसी एक प्रोडक्ट से चेहरे का बेस बनाएं। इससे कैरी करना आसान भी होगा।
  • फाउंडेशन, कंसीलर लगाने के बाद जब बारी मेकअप सेट करने की हो तो पाउडर का इस्तेमाल करें।
  • आप अपनी स्किन टोन के अनुसार, पाउडर अप्लाई कर सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि इस सीजन में पाउडर ब्लश का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि फिर दोनों ही शेड मिक्स हो जाएंगे और लुक खराब हो जाएगा।
  • टी-जोन या फिर जहां स्किन अधिक ऑयली होती है, उस जगह पर पाउडर को अच्छी तरह ब्लेंड करें।
​गर्मियों में आई मेकअप भी पसीने से फैल जाता है। इसलिए जब भी काजल अप्लाई करें उसके ऊपर से पाउडर से टचअप देना ना भूलें। ये काजल को फैलने से रोकेगा।
  • वाटरप्रूफ आईलाइनर का उपयोग करें। कोशिश करें कि इन दोनों मेकअप प्रोडक्ट से आपका आई मेकअप कंप्लीट हो जाए।

– गर्मी में शिमर आईशैडो या फिर अन्य कलर लगाने से बचें।

Eye Makeup Tips
  • ​गर्मियों में लिपस्टिक की जगह लिप बाम या फिर लिप टिंट लगाना लोग ज्य़ादा पसंद करते हैं। लेकिन आप लिपस्टिक भी लगा सकती हैं।
  • लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर प्राइमर जरूर लगाएं। इसके बाद आप किसी भी कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं।
  • ऐसा करने से लिपस्टिक लंबे समय तक बनी रहेगी।

Home / Bhopal / Makeup Tips: गर्मी में बार-बार टचअप नहीं, बल्कि बदलें मेकअप का तरीका, सुबह से शाम तक दिखेंगी खूबसूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो