scriptबच्चों की बल्ले-बल्ले ! आज से शुरु हो गई गर्मी की छुट्टियां, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल | Summer Vacation: school Summer holidays started from today | Patrika News
भोपाल

बच्चों की बल्ले-बल्ले ! आज से शुरु हो गई गर्मी की छुट्टियां, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

Summer Vacation: एक अप्रेल से नया शिक्षण सत्र शुरू किया गया था……

भोपालMay 01, 2024 / 09:38 am

Ashtha Awasthi

school Summer holidays
Summer Vacation: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक मई से गर्मियों की छुट्यिां शुरू रही हैं। मंगलवार को स्कूलों में कक्षाओं का आखिरी दिन था। विद्यार्थियों के लिए डेढ़ महीने के लिए स्कूल बंद हो गए। निजी और सरकारी स्कूलों में एक अप्रेल से नया शिक्षण सत्र शुरू किया गया था। सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 1 मई से 15 जून और शिक्षकों को 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाएगा।
शेड्यूल के मुताबिक कई एक्टिविटी यहां पर कराई जानी थी। पूरे माह कक्षाएं लगने के बाद गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई। आखिरी दिन अधिकांश स्कूलों में उपस्थिति बहुत कम रही। छुट्टी के दौरान बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क भी दिए गए हैं।

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

गर्मी के तीखे होते जा रहे तेवरों के चलते स्कूल बंद करने के लिए मांग उठने लगी थी। कई अभिभावकों और संगठनों ने आवाज उठाई थी। छुट्टी लगने से अब बच्चों को राहत मिलेगी। डेढ़ माह छुट्टी के बाद अब 15 जून से स्कूल फिर से खुलेंगे।

इन तारीखों में भी रहेगा अवकाश

17 जुलाई: मुहर्रम
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
26 अगस्त: जन्माष्टमी
16 सितंबर: ईद-ए-मिलाद
2 अक्टूबर: गांधी जयंती (राष्ट्रीय अवकाश)
12 अक्टूबर: दशहरा
17 अक्टूबर: वाल्मिकी जयंती
31 अक्टूबर: दिवाली
15 नवंबर: गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर: क्रिसमस
स्कूलों का विंटर ब्रेक 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 15 जनवरी 2025 को खत्म होगा।

Hindi News/ Bhopal / बच्चों की बल्ले-बल्ले ! आज से शुरु हो गई गर्मी की छुट्टियां, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो