26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGF के रॉकी भाई से प्रेरित होकर बना सीरियल किलर, सोते हुए 6 चौकीदारों की कर दी हत्या

Serial Killer Arrested- प्रदेश के गृहमंत्री ने दी पुलिस को बधाई, कहां- बहुत कठिन टास्क था...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 02, 2022

killer.png

भोपाल। देशभर में 6 हत्या करने वाले सीरियल किलर (Serial Killer) को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने खुद बताया कि वो फिल्म केजीएफ (KGF) से प्रेरित था। इसके बाद वो पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाना चाहता था। वो इन हत्याओं से दुनियाभर में फेमस होना चाहता था। इसकी उम्र महज 19 साल बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश पुलिस को शुक्रवार को सीरियल किलर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। इसने रात में सोते हुए चार चौकीदारी की हत्या की है। इसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो 6 हत्याएं कर चुका है। उसने एक हत्या पुणे में भी की है।

पुलिस को पूछताछ में सिरफिरे आरोपी ने बताया कि वो फिल्म केजीएफ के रॉकी भाई से प्रेरित था। वो इन हत्याओं के बाद पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाने वाला था। उसने बताया कि वो यह सब फेमस होने के लिए कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः

सीरियल किलर को है चौकीदारों से नफरत, चुन चुनकर कर रहा है मर्डर, हत्या का पैटर्न और समय एक

19 साल का सीरियल किलर

अब छह हत्या कबूल कर चुका सीरियल किलर महज 19 साल का युवक है। शिव प्रसाद नाम का यह आरोपी सागर के केसली में रहता है। वो मनोरोगी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार और उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी पहचान हो पाई है। सागर का सिरफिरा बाहर सोने वाले गार्डों की हत्या कर देता था। चार चौकीदारों की हत्या उसने सिर फोड़कर की। एक ही जैसी घटना होने के कारण पुलिस समझ गई थी कि यह एक ही व्यक्ति की करतूत है। बैरागढ़ के मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या भी इसी ने की है।

गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने शुक्रवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में सीरियल किलर की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सागर के सीरियल किलर को पकड़ना एक चुनौती थी। अपराधी को सफलतापूर्वक पकड़ने के लिए पुलिस को बधाई। मिश्रा ने कहा कि सागर पुलिस आरोपी को पकड़कर सुबह 5:00 बजे अपने साथ ले गई है।

गाड़ी में बैठे-बैठे भी हुई पूछताछ

गृहमंत्री ने बताया कि सीरियल किलर से गाड़ी में बैठे बैठे जब पूछताछ चल रही थी तब उसने बताया कि वह भोपाल में भी एक मर्डर कर चुका है। सागर और पुणे में मर्डर की बात भी कबूल की। आरोपी ने आज सुबह ही खजूरी मार्बल गोदाम के बाहर सो रहे गार्ड की सिर फोड़ कर हत्या की है।

रात में सोते चौकीदारों की ही करता था हत्या

सीरियल किलर ने सागर में 27 अगस्त को एक हत्या की। कारखाने में सो रहे चौकीदार कल्याण सिंह के सिर पर हथौड़े से वार करके मार डाला। दूसरी हत्या 29 अगस्त को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की हुई। शंभू दयाल दुबे नाम के सिक्योरिटी गार्ड जब रात में सो रहे थे तो पत्थर पटककर हत्या कर दी। तीसरी हत्या एक निर्माणीधीन मकान के चौकीदार पर सोते समय फावड़े से हमला करके कर दी। मंगल अहिरवार नाम का इस चौकीदार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। एक सितंबर की रात को भोपाल के बैरागढ़ में भी मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या हुई थी। एक जैसी वारदात होने के कारण पुलिस की सूझबूझ से सागर पुलिस ने भोपाल से उसे दबोच लिया।