28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोन अध्यक्ष ने दिया स्वच्छता संदेश, बताया हरी-नीली डस्टबिन का मतलब

अधिकारियों के साथ घर-घर स्वच्छता का संदेश देने के लिए निकली पार्षद

2 min read
Google source verification
SWACHH BHARAT

भोपाल। नगर निगम जोन 18 की अध्यक्ष मनफूल मीना गुरुवार को अधिकारियों के साथ घर-घर स्वच्छता का संदेश देने के लिए निकली। इस दौरान उन्होंने बच्चे-बूढ़े सभी को गीला कचरा और सूखा कचरा इक्कठ्ठा करने की जानकारी दी। मीना ने वार्ड 83 के गणेश नगर में अपने भ्रमण के दौरान सीवेज, नाली और पानी सम्बन्धी समस्याएं सुनी। अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वार्ड में कचरा इक्कठ्ठा करने के लिए नगर निगम ने साइकिल रिक्शों की व्यवस्था की है, इसलिए रहवासियों को कचरा रिक्शों में डालना चाहिए। पार्षद ने निरीक्षण के दौरान रहवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे गीला कचरा हरी डस्टबिन में और सूखा कचरा नीली डस्टबिन में ही डाले। जोनल अधिकारी शैलेष चौहान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टाक, वार्ड दरोगा, सहायक दरोगा आदि लोग पार्षद के साथ मौजूद रहे।

समाज ने रखवाए डस्टबिन

पंजाबी समाज द्वारा शहर में जगह-जगह डस्टबिन रखी जा रही है। प्रारंभिक तौर में समाज द्वारा 100 डस्टबिन खरीदी गई है। इसकी सांकेतिक शुरुआत 16 दिसम्बर को समाज के परिचय सम्मेलन के मौके पर की गई थी। इसके बाद समाज की ओर से कुछ गुरुद्वारों और मंदिरों के आसपास भी डस्टबिन रखी गई है। भोपाल पंजाबी समाज के अध्यक्ष ओपी कपूर ने बताया कि यह डस्टबिन वृद्धाश्रम, अनाथालय, अस्पताल, मंदिर , गुरुद्वारा और पब्लिक प्लेस में रखी जाएगी।

हफ्ते में एक दिन कॉलोनी रहवासी कर रहे श्रमदान

गोदरमऊ स्थित महर्षि पतंजलि परिसर नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई है, ऐसे यहां साफ सफाई के बेहतर इंतजाम नहीं है। कॉलोनी के रहवासियों ने ये बीड़ा उठाया है। ये सप्ताह में एक दिन मिलकर साफ सफाई, सड़कों के गड्डे भरने का काम करते हैं। समिति के कुंवर प्रसाद ने बताया कि मैं तकरीबन छह माह पहले यहां रहने आया था, तब कॉलोनी की हालत काफी खराब थी, यह देख कॉलोनीवासियों को संगठित किया, आज स्थिति यह है कि लोग स्वेच्छा से हर हफ्ते श्रमदान कर यहां सफाई की जिम्मेदारी संभालते हैं।