28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

swachh survekshan: वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश अव्वल, जिलों में भोपाल नंबर-1

swachh survekshan gramin 2022- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया गर्व का क्षण...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 22, 2022

mp.png

भोपाल। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र ने बाजी मारते हुए वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश को टॉप स्टेट बना दिया। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के परिणामों में टॉप परफार्मिंग राज्य की सूची में मध्यप्रदेश को पहला स्थान मिला है।

मध्यप्रदेश के लिए यह राहतभरी खबर है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के ओवर ऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट जोन में भोपाल को पहला और इंदौर को तीसरा स्थान मिला है। इसी तरह सुजलाम 1.0 कैंपेन में मध्यप्रदेश राज्य को पहला और सुजलाम 2.0 कैंपेन में चौथा स्थान मिला है।

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

इधर, परिणामों से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के परिणाम जारी हो चुके हैं। वेस्ट जोन में मध्य प्रदेश टॉप स्टेट रहा है। जिस पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। सीएम शिवराज ने लिखा कि प्रसन्नता एवं गौरव के क्षण हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में वेस्ट जोन में टॉप स्टेट बना हमारा मध्यप्रदेश।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में हमारे प्रदेश को प्राप्त यह गौरव प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता ही नहीं समर्पण भाव भी दृढ़ हुआ है। गांवों की नई तस्वीर उभरी है। सफलता में सहभागी नागरिकों, संगठनों सहित सामाजिक संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुए बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है की ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट ज़ोन में भोपाल प्रथम और इंदौर तृतीय रहे, सुजलाम 1.0 कैम्पेन में मध्यप्रदेश को पहला और सुजलाम 2.0 कैम्पेन में चौथा स्थान मिला।

वेस्ट जोन में टॉप पर एमपी

मध्यप्रदेश की सरकार प्रदेश को स्वच्छ बनाने में जुटी है। तरह-तरह के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए भी काम किया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को टॉप परफार्मिंग राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर आया है। इसके अलावा जिलों में भोपाल टॉप पर है।

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत की थी। इस साल की कवायद अपशिष्ट जल निबटान और अन्य पैरामीटर पर केंद्रित है।