
दीदार के लिए उमड़े लोग
भोपाल। दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डा. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन गुरूवार को भोपाल आए। समाज के लोगों ने राजा भोज एयरपोर्ट पर उनकी आत्मीय अगवानी की। बाद में गांधीनगर के निकट एमएसबी स्कूल में उनका संबोधन हुआ जहां उनके दीदार के लिए जनसमुदाय उमड़ पड़ा। यहां उनके दर्शन करने बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी आए थे। सैयदना साहब का संबोधन शुरू होते ही कई लोग तो भावुक हो उठे।
सैयदना साहब ने कहा कि भोपाल के लोगों की मुहब्बत मुझे यहां खींच लाई- यहां पंडाल में बड़ी संख्या में दाउदी बोहरा समाज के लोग एकत्रित हुए थे। पूरे मंच को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। समाज के 53 वें धर्मगुरू सैयदना साहब ने जैसे ही यहां प्रवेश किया, मौला-मौला के जयकारों से उनकी अगवानी की गई। यहां सैयदना साहब ने कहा कि भोपाल के लोगों की मुहब्बत मुझे यहां खींच लाई। भोपाल के लोग खूब तरक्की करें। सब खुशहाल रहें, कोई भूखा नहीं रहे। उन्होंने मोहर्रम के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान पंडाल या हुसैन से गुंजायमान होता रहा।
हिंदुस्तान सलामत रहे... देश में अमन चैन रहे.. सब अच्छे से रहें... सलामत रहेंगे तो मौला हुसैन की इबा कर सकेंगे- सैयदना साहब ने हिंदुस्तान की सलामती की बात कही. उन्होंने कहा— हिंदुस्तान सलामत रहे... देश में अमन चैन रहे.. सब अच्छे से रहें... सलामत रहेंगे तो मौला हुसैन की इबा कर सकेंगे। उन्होंने सभी को सामाजिक एकता, भाईचारे और सफल जीवन के लिए आशीर्वाद भी दिया। समाज के लोग सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर कई लोगों की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले। डा. सैयदना एक निकाह में भी शरीक हुए। उन्होंने पंचवटी कालोनी में चुनिंदा गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात की। भोपाल संभाग के सात दिनी प्रवास पर आए डा. सैयदना शाम को नरसिंहगढ़ रवाना हुए।
Published on:
02 Jun 2022 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
