28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई ट्रेने घंटों चल रही लेट, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखे ख्याल

कई ट्रेने घंटों चल रही लेट, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखे ख्याल

3 min read
Google source verification
bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, indian rail, railway, authority, irctc,

कई ट्रेने घंटों चल रही लेट, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखे ख्याल

भोपाल। गर्मी के सीजन ने स्कूल की छुट्टियां होने से हर कोई अपने परिवार के साथ घूमने जाता है। जिससे स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही अधिकता में देखने मिलती है। कई बार ट्रेनों के लेट हो जाने के चलते यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। जिसके चलते रेल्वे महाप्रबंधक ने अपने तीन डिवीजन के डीआरएम को ट्रेनों के लेट होने को लेकर सतर्क कर दिया है। इसक बावजूद भी ट्रेनें लेट होती है। गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है। पर, कई बार यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की सूचना मिल जाती है। जिसे सिर्फ रखरखाव, मरम्मत या फिर सुविधाओं को बढ़ावा देने के नाम पर रदद् कर दिया जाता है। जिससे यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रा के दौरान यात्री अधिक मात्रा में बीमार होते है। जिसका मुख्य कारण है। ट्रेनों का एसी फेल होना, पानी का सप्लाई न होना, घंटों आउटर पर खड़े रहना। जिन्हें लेकर रेल्वे कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती हैै। इससे ट्रेनों में छोटे बड़े हादसे बने रहते है।

लेटलतीफी का शिकार है ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक 100 किलोमीटर की दूरी पर भी ट्रेने घंटे लेट रहती है और जो ट्रेनें सही समय पर है उनकी संख्या न के बराबर है। जिससे यात्रियों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

रेल्वे की लापरवाही के चलते कई ट्रेन निरस्त हो जाती है। जिसमें राजधानी के सैकड़ों य़़ात्री फंस जाते हैै। उन्हें वापसी के लिए मगजमारी करनी पढ़ रही है। अपनी टिकट कंफर्म कराने के चक्कर में स्टेशनों के कई चक्कर काटने पढ़ रहे है। यात्रियों को परेशान देखते हुए दलालों की भीड़ भी उमड़ती दिख जाती है। दिल्ली से भोपाल आने वाली कई ट्रेनें आधे से तीन घंटे तक लेट है। यात्रियों के अनुसार वे चार पहले से ही ट्रेनों के टिकट करवा लेते है। उसके बाद भी हमें ट्रेन की लेटलतीफी और बदहाली का सामना करना पड़ता है। कई बार समर स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी जाती है। कैंसिल करने के बाद भी कोई वैक्ल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती। जिससे हमारा पूरा छुट्टियों का मजा खराब हो जाता है।

कई ट्रेनों को किया गया निरस्त
मध्यप्रदेश से गुजरने वाली कुछ ट्रेने जैसे सारनाथ एक्सप्रेस को 10 दिन के लिए अस्थाई रूप से निरस्त कर रखा है। साथ ही यात्रियों को भी इस बात के लिए सूचित कर दिया है। जिससे उन्हें परेशानी न हो। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को 26 मई से 4 जून तक अस्थाई रूप से निरस्त कर दिया गया है। प्रदेश मंडल द्वारा ऐसा क्यों किया गया। इसके पीछे के कारण अज्ञात है।

कम दूरी तय करने वाले य़ात्रियों को होना पढ़ेगा परेशान
प्रदेश से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों से जाने वाली यात्री, जिन्हें कम दूरी का सफर तय करना है। वे खासी दिक्कतों का सामना करना पढ़ेगा। उन्हें बस या अपने निजी वाहनों से य़ात्रा करनी पढ़ सकती है।

आएं दिन होते है ट्रेन हादसे
प्रदेश के कई हिस्सों में हाल ही रेल्वे स्टेशनो पर कई तरह की घटनाएं सामने आई है। कुछ दिनों पहले ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन पर एसी कोच में आग लग गई थी। वही उसके पहले इटारसी स्टेशन पर आग लगने से भोपाल से जाने वाली ट्रेने प्रभावित हुई थी। आग की घटना होने से सफर कर रहे यात्री डर गए और उन्हें कई पेरशाानियों का सामना करना पड़ा। कुछ लोग अपातकालीन खिड़की से कूद कर बाहर आएं और अपनी जान बचाई। आग लगने का मुख्य कारण रेल्वे विभाग द्वारा बढ़ती गई लापरवाही बताई जा रही है।

यात्रियों को दी जा रही नई सुविधा
रेल्वे विभाग द्वारा प्रदेश के लोगों को एक नई सुविधा दी जा रही है। जिससे यात्रियों की परेशानी कम होगी। अगर आपकी ट्रेन लेट है या फिर कुछ अन्य समस्या है तो यात्रियों को इसकी जानकारी 6 से 12 घंटे पहले एसएमएस के द्वारा दी जाएंगी। इस व्यवस्था का अभी ट्रायल शुरू हो चुका है। जिसे जल्दी ही लागू कर दिया जाएंगा। रेल्वे बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि फीडफार्म में य़ात्री ने खुद इस सुविधा की डिमांड की है। उनका कहना था कि अगर ट्रेन लेट हो जाएं तो हमें एसएमएस से इस बात की जानकारी दी जाएं। जिसके चलते रेल्वे बोर्ड द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा चुका है।

मेंटेनेंस के चलते हो रही ट्रेन लेट
आपके बता दें कि ट्रेनों के मेंटनेंस के चलते कई ट्रेन अपने तय समय से लेट है। इसमें शताब्दी से लेकर सुपर फास्ट, मेल और एक्सप्रेस तक शामिल है। जिसके चलते यात्रियों ने इस तरह की सुविधा की मांग की है।

सफर दौरान रखें इन बातों को ख्याल
घर से निकलने से पहले अपने फोन से ट्रेन की स्थिती पता कर लें। अपने साथ पानी जरूर रखें। साथ ही कुछ खाने पीने की चीजें भी रखें। खुद को लू से बचाने के लिए संभव प्रयास करें।