21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सक्सेज पाने के लिए जरूर फॉलों करें ये 3 शॉर्ट टर्म गोल्स

सक्सेज पाने के लिए जरूर फॉलों करें ये 3 शॉर्ट टर्म गोल्स

2 min read
Google source verification
target

target

भोपाल। एक सफल जीवन की चाह रखते हैं तो बिना किसी उद्देश्य के आगे बढऩा मुश्किल है। फिर चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ। इसलिए छोटे-छोटे लक्ष्य सेट करना जरूरी है। इसमें कोई भी कॅरियर गोल हो सकता है, जिसे आप थोड़े-थोड़े समय के लिए सेट करते हैं। यानी यह एक ऐसी आदत है, जिसकी वजह से आप अपने कॅरियर के प्रति सजग होते हैं। शहर की कांउसलर शबनम खान बताती है कि शॉर्ट टर्म गोल्स को सेट करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप अपनी परिस्थितियों के अनुसार इन्हें सेट कर सकते हैं, जिससे इन गोल्स को बीच में ही ब्रेक करने की नौबत नहीं आती। गोल ऐसे बनाएं, जो आपको बैलेंस और सक्सेसफुल लाइफ दे। इस तरह लॉन्ग टर्म गोल को अचीव करना आसान होगा।

पहले काम की रणनीति बनाएं

आप किसी भी कॅरियर में आगे बढऩा चाहते हैं तो सबसे पहले वर्तमान जॉब की रूपरेखा तैयार करें। यह आपको दीर्घकालीन लक्ष्यों की ओर बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इसके अलावा वर्तमान समय में मिलने वाली जॉब तरक्की में भी इसका फायदा मिलेगा। आप भविष्य में किस तरह की जॉब चाहते हैं, इसकी भी एक रूपरेखा तैयार करें। आजकल एम्प्लॉयर को ऐसे ही लोगों की तलाश होती है, जो हर परिस्थिति को संभाल सकें। इसलिए अपना कौशल बढ़ाएं।

कुछ नया सीखते रहें

यह नहीं होना चाहिए कि आपकी एकेडमिक डिग्री पूरी हो गई और आपने पढ़ाई-लिखाई से भी नाता तोड़ लिया। आपको हर दिन कुछ नया सीखने पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा आप जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उससे संबंधित सभी तरह की नॉलेज भी जुटाते रहें। इससे आप अपने क्षेत्र में दक्ष तो होंगे ही, साथ ही आपकी अच्छी इमेज बनेगी। छोटे-छोटे लक्ष्यों को तय कर अपने विषय में महारथ हासिल कर सकते हैं।

प्रबंधन का कौशल

किसी भी काम को तभी सफल बनाया जा सकता है, जब उसका सही प्रबंधन हो। इस कौशल को विकसित करने के लिए स्वयं को शीर्ष पद पर रखकर उसी अनुसार स्किल्स को डवलप करें। प्रमोशन संबंधी गुणों का अपने अंदर समावेश करें। अपने अंदर सुपरवाइजर की स्किल को डवलप करें। वर्कशॉप और सेमीनार्स के माध्यम से टाइम मैनेजमेंट, बिजनस कम्यूनिकेशन, कस्टमर सर्विस, लीडरशीप आदि स्किल्स को डवलप करें। इन सब का फायदा आगे चलकर आपको अपने कॅरियर में अवश्य रूप से मिलेगा।