
weather forecast
भोपाल। वैरी सीविर साइक्लोनिक स्ट्रॉम (प्रबल तीव्र) चक्रवाती तूफान) ताऊ ते के आगे बढ़ने का कुछ असर राजधानी में भी दिखाई दिया। शहर में बीते दिन दोपहर बाद बादल (weather forecast) छा गए और गरज-चमक शुरू हो गई। और बीच-बीच में बौछारें पड़ती रही। देर रात शहर में बौछारें पड़नी शुरू हो गई। इस दौरान 25 से 30 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चली। हालांकि शुरुआत में बौछारें रुक-रुककर पड़ती रहीं, फिर रात 10 बजे के बाद इनकी गति तेज हो गई।
लोगों को गर्मी से मिली राहत
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को बौछारें और तेज होंगी और दिन में रुक-रुककर बौछारें पड़ती रहेंगी। शहर में शनिवार रात से आने लगे बादलों के असर से रात का तापमान बढ़ गया। शनिवार के मुकाबले 2.8 डिग्री की बढ़त के साथ यह 28.1 डिग्री दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। दोपहर तक गर्मी और उमस ने जमकर परेशान किया लेकिन इसके बाद जो बादल छाए तो मौसम बदल गया। अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा। रात 10 बजे के बाद तेज बौछारें पड़ी।
18 मई को गुजरात में तट से टकराएगा
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि ताऊते आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र के पास गुजरेगा। यह सोमवार शाम को मुम्बई के सबसे नजदीक होगा। इस बीच प्रदेश में नमी भरी हवाएं आएंगी जिससे बूंदा-बांदी और बौछारों की स्थिति बनेगी। तूफान 18 मई को गुजरात में तट से टकराएगा जिसके चलते अगले दो तीन दिनों तक बादल छाने और बूंदा-बांदी की स्थिति बनी रहेगी।
जारी की गई चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात तौकते (जिसे ताऊते भी कहा जा रहा है) को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। इन सबसे मौसम में काफी बदलाव आ रहा है और कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी तूफान की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद जिलों, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, शहडोल, सागर जिलों में कही-कहीं कुछ स्थानों पर आंधी तूफान एवं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Published on:
17 May 2021 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
