
भोपाल. जिन शिक्षकों का काम बच्चों को पढ़ाना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन करना होता है। अगर वही शिक्षक उनका शोषण करने लगे तो इससे बुरी बात ओर क्या हो सकती है। ऐसा ही एक मामला बैरसिया क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने पड़ोस में रहने वाली महज 10 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है।
पानी देने के बदले किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार बैरसिया क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ शासकीय विद्यालय में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने दुष्कर्म किया है। क्योंकि यह मासूम शिक्षक के यहां पानी भरने जाती थी, दरअसल इस आरोपी द्वारा अपने घर से मोहल्ले के लोगों को पीने का पानी वितरित किया जाता था, इसी के चलते यह मासूम भी पानी भरने जाती थी, ऐसे में पहली बार 3 मार्च को शिक्षक ने गंदी हरकत की, इसके बाद 9 सितंबर को फिर उसके साथ जबरन गलत काम किया, इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा और पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
शिक्षक ने मासूम को दे रखी थी धमकी
शिक्षक ने गंदा काम करने के बाद मासूम को धमकी दे रखी थी, इसके चलते वह किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी, लेकिन आखरी बार दुष्कर्म करने के बाद जब ब्लीडिंग होने लगी और रूकने का नाम नहीं ले रही थी, तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ। क्योंकि पहले तो मासूम के परिजनों को लगा कि शायद पीरियड आने लगा होगा, लेकिन जब ब्लीडिंग रूकने का नाम नहीं ले रही थी तो परिजनों ने चिकित्सक को दिखाया, तब चिकित्सक द्वारा दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की गई, जिसके बाद मां के द्वारा पूछने पर दुष्कर्म की बात सामने आई, इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में शिक्षक प्रेम सिंह दांगी (50) को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शिक्षक अपने घर पर अकेला रहता था, वहीं उसका पूरा परिवार भोपाल में निवासरत है, इसी के चलते उसने यह हरकत की है। इस मामले में पुलिस शिक्षा विभाग को भी जानकारी देकर कार्रवाई करवाएगी।
Updated on:
07 Oct 2021 04:46 pm
Published on:
07 Oct 2021 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
