18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को क्लास से बाहर कर महिला टीचर ने पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल

सीएम राइज स्कूल का बताया जा रहा वीडियो..रोजाना इसी तरह से नमाज पढ़ने की बात आई सामने...

1 minute read
Google source verification
bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल के सीएम राइज स्कूल में महिला टीचर का नमाज पढ़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो भोपाल के जहांगीरबाद इलाके के प्रदेश के पहले मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल की टीचर ने क्लास के सभी बच्चों को क्लास से बाहर कर क्लास रूम में नमाज पढ़ी थी। जिसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

क्लास रूम में नमाज
सीएम राइज स्कूल में क्लास रूम में महिला टीचर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें क्लास रूम में महिला टीचर नमाज पढ़ते हुए नजर आ रही है। स्कूल के ही कुछ शिक्षक व स्टूडेंट्स ने नाम न छापने की शर्त पर ये बात बताई है कि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह से क्लास रूम में नमाज पढ़ी गई है। रोजाना इसी तरह से नमाज पढ़ी जाती है और शुक्रवार को तो बच्चे भी नमाज पढ़ते हैं। वहीं इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। न ही मेरी नजर में कभी ऐसी कोई गतिविधि आई है।
देखें वीडियो-

वीडियो वायरल होने के बाद मांगा गया जवाब
वहीं क्लासरूम में टीचर के नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने टीचर को नोटिस जारी कर जवाब मांगते हुए पूछा है कि क्लास रूम से बच्चों को बाहर क्यों निकाला गया था। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना का कहना है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। फुटेज की जांच करवाई जा रही है। जांच में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आएगी, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो-