
State Education Center
MP News:मध्यप्रदेश में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई रही है। कक्षा एक से आठ तक स्कूल में पदस्थ शिक्षकों के ब्लॉक और जिलों में बदलाव होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए आवेदन करने 16 मई आखिरी तारीख होगी।
राज्य शिक्षा केन्द्र (एसईसी) ने पहली से आठवीं तक के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हर ब्लॉक और जिले में कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन खाली पदों के आधार पर होगा। खाली स्कूलों में यह पद पद पोर्टल पर शो किए जा रहे हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक हरजिंदर सिंह ने इसके संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
स्कूलों में यह बदलाव गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने से पहले कर दिया जाएगा। बच्चे 16 जून को जब कक्षा में पहुंचेगे तो हो सकता है अन्य शिक्षक मिले। अधिकारियों के मुताबिक पढ़ाई का समय बर्बाद न हो इसे देखते हुए अभी प्रक्रिया निपटाई जा रही है।
Published on:
09 May 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
