बुंदेलखंड लोकशैली में झांसी की रानी की शौर्य गाथा, देखें फोटो
भोपाल। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में अनुगूंज समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन नृत्य नाटिका, माइम और बैले की प्रस्तुतियां हुईं। उज्जैन के ग्रुप ने ‘रंगकार’ में संगीतमय नाटक ‘झांसी की रानी’ की प्रस्तुति दी। निदेशक लोकेन्द्र त्रिवेदी ने ओपेरा के साथ बुंदेलखंड की विभिन्न लोकशैलियों के फ्यूजन पर नाटिका तैयार की। 20 मिनट की इस प्रस्तुति में 40 बच्चों ने झांसी की रानी की शौर्य गाथा को मंच पर जीवंत किया। प्रस्तुति में लाइव म्यूजिक पर वीर रस के आख्यान से ओत-प्रोत कविता को ओपेरा स्टाइल में गाया। फोटो- सुभाष ठाकुर