11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सरकार ने बढ़ाई संविदा कर्मचारियों की सैलरी, 2500 रुपए ज्यादा मिलेंगे

MP News: विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन में सरकार ने बढ़ोत्तरी की है।

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: संविदाकर्मियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। बता दें कि विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन में सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। वित्त विभाग ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वेतन की वार्षिक वृद्धि की दर 2.94% तय करने संबंधी आदेश जारी किया। इससे वेतन में 375 से 2500 रुपए तक की वृद्धि होगी।

हालांकि मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने इसे ऊंट के मुंह में जीरा बताया है। अध्यक्ष रमेश राठौर ने सीएम को ज्ञापन देकर कहा है कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह जैसे पहले महंगाई भत्ता मिलता था, वही दिया जाए। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जो वित्त विभाग बढ़ाता है वह बहुत कम होता है।

ये भी पढ़ें: Board Exams में स्टूडेंट्स अपनी मर्जी से तय कर सकेंगे 'तारीख' और 'सेंटर'

मिल रही कम सैलरी….

बीते कुछ दिनों पहले ही एमपी के ग्वालियर शहर में आउटसोर्स एजेंसी द्वारा श्रमिकों को कम वेतन देने पर महापौर डॉ.शोभा सिकरवार ने निगम आयुक्त संघ प्रिय को पत्र लिखा था। पत्र में आउटसोर्स एजेंसी द्वारा श्रमिकों को भुगतान की जाने वाली राशि का परीक्षण करने एवं एजेंसी की जांच करने के लिए कहा है।

पत्र में बताया गया है कि निगम में आउटसोर्स कर्मचारी सफाईकर्मी व सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाली एजेंसी राज सिक्योरिटी फोर्स एवं सेंगर सिक्योरिटी द्वारा कर्मचारियों को भुगतान की जाने वाली राशि निगम द्वारा आहरित राशि से कम है। इसकी शिकायत भी लगातार आ रही है और शिकायत पर की गई चर्चानुसार संबंधित एजेंसी सेंगर सिक्योरिटी को नोटिस जारी किया गया था।