28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के मंत्री ने दी दिग्विजय-कमलनाथ को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की सलाह, कही यह बात

शिवराज सरकार के मंत्री ने कहा अब कश्मीर में भारतीय तिरंगा लहराता है...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 15, 2022

kamal-digvi.png

भोपाल। कश्मीरी पंडितों के दर्द और उनके पलायन पर बनी द कश्मीर फाइल्स (the kashmir files) की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। मध्यप्रदेश में भी यह फिल्म टैक्स फ्री हो गई है और मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों के साथ कल इस फिल्म को टाकीज में देखने जाने वाले हैं।

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कमल पटेल ने इस फिल्म को लेकर बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के राज में कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराता था। अब कश्मीर में भारतीय तिरंगा लहराता है। एमपी सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को यह भी कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को द कश्मीर फाइल्स देखनी चाहिए और सच्चाई स्वीकार करना चाहिए।

16 मार्च को कई मंत्री-विधायक भी देखेंगे फिल्म

मध्य प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल बुधवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने पहुंचेगा। सभी लोग एक साथ जाएंगे। इनमें मुख्यमंत्री परिवार समेत शामिल होंगे, वहीं भाजपा नेता एवं मंत्री-विधायक भी शामिल रहेंगे। इसके लिए समय और सिनेमाघर भी तय कर लिया गया है। सभी लोग 16 मार्च को शाम 8 बजे अशोका लेकव्यू होटल स्थित मध्यप्रदेश टूरिज्म के ड्राइव इन ओपन सिनेमा घर में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखेंगे।

यह भी पढ़ेंः

द कश्मीर फाइल्स के निर्माता-निर्देशक के बारे में यहां देखें पूरी बॉयोग्राफी

पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवकाश

इस फिल्म को देखने के लिए शिवराज सरकार ने पुलिस जवानों के लिए भी एक दिन के अवश की घोषणा की है। मिश्रा ने कहा है कि जो भी पुलिस कर्मी इस फिल्म को देखेगा उसे एक दिन का अवकाश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः

CM परिवार के साथ टॉकीज में देखेंगे 'द कश्मीर फाइल्स', मंत्री-विधायक और बीजेपी नेता भी होंगे शामिल