
,,
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) देखने के लिए बुधवार को थिएटर में जाएंगे। उनके साथ ही सभी मंत्री, विधायक और भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। सरकार ने बुधवार को इस फिल्म को देखने का बड़ा फैसला लिया है।
गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी यह फिल्म दुनियाभर में धूम मचा रही है। भाजपा इसे कश्मीर की हकीकत बता रही है तो विपक्षी दल इसे झूठ का पुलिंदा बता रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
मध्य प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल बुधवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने पहुंचेगा। सभी लोग एक साथ जाएंगे। इनमें मुख्यमंत्री परिवार समेत शामिल होंगे, वहीं भाजपा नेता एवं मंत्री-विधायक भी शामिल रहेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए समय और सिनेमाघर भी तय कर लिया गया है। सभी लोग 16 मार्च को शाम 8 बजे अशोका लेकव्यू होटल स्थित मध्यप्रदेश टूरिज्म के ड्राइव इन ओपन सिनेमा घर में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ था फैसला
गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म को देखने का फैसला सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में लिया गया था। मिश्रा ने कहा कि सभी लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित भी हैं।
पुलिस जवानों को भी मिलेगी छुट्टी
इस फिल्म को देखने के लिए सरकार ने पुलिस जवानों के लिए भी एक दिन के अवकाश की घोषणा की है। मिश्रा ने कहा है कि जो भी पुलिस कर्मी इस फिल्म को देखेगा उसे एक दिन का अवकाश दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में हो गई टैक्स फ्री
इस फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इस फिल्म को देखने के लिए भी सभी लोग प्रोत्साहित कर रहे हैं। भोपाल के रहने वाले इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को इस फिल्म में जो दिखाया है, उसे देख सभी लोग भावुक हो रहे हैं।
Updated on:
15 Mar 2022 02:49 pm
Published on:
15 Mar 2022 02:46 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
