
MP में टैक्स फ्री रहेगी फिल्म 'द केरला स्टोरी', गृहमंत्री बोले- 'भ्रम में न रहें...', पत्र ने फैलाया भ्रम
रिलीज से पहले से चले आ रहे फिल्म 'द केरला स्टोरी' ( the kerala story ) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार ( MP Government ) के वाणिज्यिक कर विभाग ( commercial tax department ) से जारी कथित आदेश ( Fake Order ) ने एक बार फर मध्य प्रदेश में बवाल खड़ा दिया है। नतीजा ये रहा कि, खुद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोतत्म मिश्रा ( Narottam mishra ) को इस आदेश पत्र का खंडन करने मीडिया के सामने आना पड़ा। नरोत्तम मिश्रा ने पत्र को निराधार बताते हुए किसी तरह का भ्रम न रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, 6 मई को सरकार की ओर से टैक्स फ्री की गई फिल्म 'द केरला स्टोरी' टैक्स फ्री है और रहेगी।
लव जिहाद और आतंकवाद पर केंद्रित हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' को प्रदेश में टैक्स - फ्री किए जाने के आदेश को वापस लेने की अटकलों पर वाणिज्य कर विभाग के कमिश्नर के बाद अब सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पूर्ण विराम लगा दिया है। गुरुवार 10 मई को मीडिया से बातचीत करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने ये स्पष्ट कर दिया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 मई को इस फिल्म को टैक्स-फ्री करने की घोषणा की थी। फिल्म टैक्स-फ्री है और टैक्स-फ्री रहेगी। उन्होंने आदेश को निराधार बताते हुए उसे फेक कह दिया। यही नहीं, गृहमंत्री ने सिनेमाघर मालिकों के साथ साथ प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि, किसी भी भ्रम में न आएं।
वीडियो में जानें 6 मई से आज तक क्या-क्या हुआ ?
आपको बता दें कि, बुधवार 9 मई को मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्यिक कर विभाग के नाम से एक कथित आदेश वायकल हुआ था। आदेश में फिल्म फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स पर दी गई छूट संबंधी पिछले आदेश को निरस्त करने की बात कही गई थी। आदेश की कापी पर वाणिज्यिक कर विभाग में उप-सचिव आरपी श्रीवास्तव के हस्ताक्षर भी दर्ज थे। आदेश की प्रति ने प्रदेशभर में असमंजस खड़ा कर दिया था। कई शहरों में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म प्रदर्शन तक रोक दिया था। वहीं, लोगों में चर्चा होने लगी थी कि, आखिर इस फैसले पर सरकार बेकफुट पर क्यों आ गई। लेकिन, देर शाम वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने इसपर स्पष्ट करते हुए
कहा था कि, 6 मई को जारी आदेश यथावत है। फिल्म पर टैक्स की छूट जारी रहेगी।
Published on:
11 May 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
