5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपट दौड़ती ट्रेन के साथ घिसटता रहा यात्री, फिर गिर गया, नजारा देख दहल उठे लोग

ट्रेन के गेट और प्लेटफॉर्म के बीच झूलता रहा यात्री  

2 min read
Google source verification
train_acc.png

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन के गेट और प्लेटफॉर्म के बीच झूलता रहा. सरपट दौड़ती ट्रेन के साथ घिसटते यात्री को देख हर कोई दहल उठा. यात्री पानी लेने के लिए ग्वालियर स्टेशन पर उतरा था लेकिन ट्रेन चल दी तो दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की. ऐसे में वह गिर गया और ट्रेन के साथ घिसटता रहा हालांकि देवयोग से उसकी जान बच गई.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रविवार रात को यह खौफनाक नजारा देखा गया. भोपाल—दिल्ली मालवा एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर रुकी और 2 मिनट के निर्धारित स्टापेज के बाद ट्रेन चल दी. जैसे ही ट्रेन चली, प्लेटफार्म पर से एक यात्री दौड़ा और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा. इस कोशिश में वह गिर गया और ट्रेन के गेट और प्लेटफार्म के बीच झूल गया. दौड़ती ट्रेन के साथ वह घिसटने लगा.

Must Read- परीक्षा तिथि पर आपत्ति, मनमानी पर उतरा शिक्षा विभाग

वहां मौजूद एक यात्री और RPF कॉन्स्टेबल पारुल यादव ने हाथ पकड़कर उसे उसे अपनी ओर खींच लिया- यात्री ट्रेन का हैंडल पकड़े हुए था और उसके पैर प्लेटफॉर्म पर घिसट रहे थे. कुछ दूर घिसटने के बाद यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा. अच्छी बात यह रही कि वहां मौजूद एक यात्री और RPF कॉन्स्टेबल पारुल यादव ने हाथ पकड़कर उसे उसे अपनी ओर खींच लिया. इस तरह यात्री की जान बच गई. हालांकि उन्हें हाथ और पैरों में हल्की चोटें आईं.

हादसे को देखकर ट्रेन के अंदर के यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी- यात्री का नाम ओमप्रकाश सिंह था जोकि दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन के ग्वालियर पर ठहरने के समय वे पानी लेने के लिए उतरे लेकिन अचानक ट्रेन चलने लगी जिससे यह हादसा हो गया. हादसे को देखकर ट्रेन के अंदर के यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी थी. बाद में यात्री ओमप्रकाश ट्रेन में चढ़कर गंतव्य के लिए रवाना हो गए.