17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Railway Men: ‘गैस त्रासदी’ पर बनी वेब सीरीज में असली नायकों के नाम ही नहीं, अब कोर्ट जाने की दी चेतावनी

- The Railway Men में भोपाल के गुलाम दस्तगीर का कहीं नाम ही नहीं है....

less than 1 minute read
Google source verification
67_1.jpg

The Railway Men

भोपाल। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर गैस त्रासदी पर आधारित वेब सीरीज ’द रेलवे मेन’ रिलीज हुई है। इसमें भोपाल के गुलाम दस्तगीर का कहीं नाम ही नहीं है। वे 1984 की गैस त्रासदी के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन के उप अधीक्षक थे और उन्होंने ट्रेनों का मार्ग बदलकर हजारों लोगों की जान बचाई थी। उनके परिजनों ने इस पर नाराजगी जताई है कि सीरीज में असली नायकों के नाम तक नहीं हैं। अब वे अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं।

नोटिस भेजा, कंपनी ने नकारा

सीरीज में केके मेनन द्वारा निभाया गया किरदार गुलाम दस्तगीर के चरित्र से प्रेरित है। उनके परिवार ने नेटफ्लिक्स को एक नोटिस भेजा था। इसके जवाब में कंपनी ने हमारे दावे को आधारहीन बताया। शादाब दस्तगीर अब अदालत जाने की योजना बना रहे हैं। शादाब के बड़े भाई नायब बताते हैं कि परिवार ने 2021 में निर्माताओं को एक नोटिस जारी किया था जब पहला टीज़र जारी किया गया था।

हादसे के वक्त स्टेशन पर तैनात थे दस्तगीर

शादाब बताते हैं कि जब हादसा हुआ तब मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहले से ही तैयार थी और मेरे पिता ने इसे समय से पहले सुरक्षित रूप से रवाना करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। साथ ही अन्य ट्रेनों को भी सतर्कता बरतते हुए डायवर्ट कराया। दिवंगत गुलाम दस्तगीर के सबसे छोटे बेटे शादाब दस्तगीर के अनुसार गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज में मेरे पिता के जान पर खेलकर किए गए प्रयासों का कहीं जिक्र ही नहीं है। इससे हमें निराशा हुई है। हमें किसी से कोई पैसा नहीं चाहिए। हमारी मांग सिर्फ यह है कि मेरे पिता के साहस को भी सम्मान मिलना चाहिए ताकि दूसरे लोग भी इससे प्रेरित हो सकें।