
career advice
भोपाल। सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। मई में इन परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होंगे। दसवीं के रिजल्ट में 90 से ज्यादा प्रतिशत वाले छात्रों के अलावा एक बड़ा भाग ऐसे छात्रों का होता है जिनका प्रतिशत 75 या उससे कम होता है। कम प्रतिशत के साथ रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि वो 11 कक्षा में कौन सी स्ट्रीम लें। स्ट्रीम को लेकर कन्फ्यूज हो तो काउंसिलिंग करवाएं। और दुविधा दूर करें।
हर सब्जेक्ट में फ्यूचर, एक्सपर्ट की लें मदद
एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधाकर पारसर कहते हैं कि हमारे देश में बच्चों को सबसे ज्यादा डॉक्टर- इंजीनियर या आइएएस बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। ऐसे में बच्चे भी सोचते हैं कि कॉमर्स और साइंस में फ्यूचर का अच्छा स्कोप है, लेकिन आर्ट्स में नहीं है। ऐसा कतई नहीं है। हर सब्जेक्ट में फ्यूचर है। इसलिए अपने लक्ष्य के लिए आपको किस सब्जेक्ट को पढऩे से मदद मिलेगी, पहले ये जानें। कई बार आप से ज्यादा आपके शिक्षक जानते हैं कि आप किस सब्जेक्ट में आगे पढ़े तो आप बेहतर कर पाएंगे।
करियर काउंसलर की ले सकते हैं सलाह
आपके फ्यूचर के लिए कौन-सी स्ट्रीम बेस्ट हो सकती है, इसके लिए आप करियर काउंसलर का भी सहारा ले सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर अब करियर काउंसलिंग शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं विषय चुनने में काउंसलर की मदद ले सकते हैं।
10वीं 12वीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद एमपीबोर्ड की हेल्पलाइन सेवा पर करियर काउंसलिंग शुरू कर दी गई ह्रै। इस नंबर पर छात्र-छात्राएं स्ट्रीम को लेकर काउंसलर्स की मदद ले सकते हैं।
हेमंत शर्मा, हेल्पलाइन प्रभारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
साइंस में करियर
● डॉक्टर
● इंजीनियर
● आईटीशोध
● एविएशन
● मर्चेंन नेवी
● फॉरेंसिक साइंस
● एथिकल हैकिंग
कॉमर्स में करियर विकल्प
● अकाउंटेंट
● कंपनी सेक्रेटरीएमबीए
● फाइनेंशियल प्लानर
● मैनेजमेंट अकाउंटिंग
● चार्टर्ड अकाउंटेंट
● एक्चुअरीज
आर्ट्स में करियर
● पत्रकारिता
● ग्राफिक डिजाइनर
●वकालत
●इवेंट मैनेजर
●अध्यापन
●एनिमेशन
Published on:
09 Apr 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
