
भोपाल. राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए किए गए सर्वे में यात्रियों की पहली पसंद लखनऊ, कोलकाता, गोवा, अहमदाबाद, चेन्नई, कोच्चि, आगरा, चंडीगढ़, गुवाहाटी, भुवनेश्वर जैसे शहर सामने आए हैं।
एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट समूह की ओर से हवाई यात्रियों पर देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर कराए गए सर्वेक्षण में भोपाल से उड़ान के लिए यह पसंद सामने आई है। ऑनलाइन सर्वेक्षण रिपोर्ट के साथ समूह के सदस्य कैप्टन उपेंद्र सिरोठिया, कुणाल सिंघल एवं सेबेस्टियन थॉमस ने शुक्रवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर नई उड़ानों के लिए किए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंपी।
भोपाल में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के होटल संस्थान खुलने के बाद यहां टूरिस्ट गतिविधियां तेजी से बढऩे की संभावना है। भोपाल को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के नक्शे पर शामिल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा के लिए सीमा शुल्क काउंटर मेंटेनेंस एवं रिपेयरिंग स्टेशन के अलावा हेलीपोर्ट बनाने की जरूरत है।
केंद्रीय विमानन मंत्रालय इनमें से दो प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर चुका है, रिपेयरिंग एवं ओवरहालिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद काम शुरू हो गया है, कार्गो कॉम्प्लेक्स के लिए सरकार ने मंजूरी दी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्राप्त की गई है। इसके माध्यम से भोपाल से नई उड़ानों की संख्या बढ़ाने में यात्रियों की रूचि का लाभ लिया जाएगा। जल्द ही नया फ्लाइट शेड्यूल घोषित कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
09 Oct 2021 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
