25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सार्वजनिक होली मनाने पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध, घर पर ही मना सकेंगे त्यौहार

- सार्वजनिक होली मनाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया- घर में ही त्यौहार मना सकेंगे

2 min read
Google source verification
photo_2021-03-26_18-02-08.jpg

Coronavirus

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। संक्रमण के प्रसार को रोकने लिए शिवराज सरकार बेहद सख्ती बरत रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना (Coronavirus) के 1885 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 282174 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3928 पहुंची है। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार अब अलर्ट पर आ गई है।

रहेगा अघोषित लॉकडाउन

वहीं राजधानी में होली समेत अन्य त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी गई है। अब सिर्फ घर पर ही रहकर यह मना सकते हैं। सार्वजनिक रूप से कोई भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। होली पर सोमवार के दिन प्रशासन ने अघोषित लॉकडाउन कर दिया है। जो आदेश जारी हुआ है, उसके अनुसार सोमवार को सभी दफ्तर, दुकानें और मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगे। बेवजह आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।

साथ ही साथ राजधानी भोपाल में रात का कर्फ्यू भी रात 10 बजे की जगह रात 9 बजे से शुरू होगा। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ अहम बैठक के बाद लॉकडाउन की नई गाइड लाइन जारी कर दी। इसके आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

सीएम ने की अपील

वहीं बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान आज फि‍र अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है महानगरों की स्थितियां बिगड़ रही है। हमने कई उपाय किए हैं लेकिन यह लोगों की जिंदगी का सवाल है। आज शाम को कोरोना समीक्षा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आपातकाल का समय है मर्यादा जरूरी है। मैं घर पर त्यौहार मनाने की अपील सबसे करता हूं और जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूंगा।