19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC RESULT 2022 : एमपी के युवाओं ने देशभर में लहराया सफलता का परचम

- सतना की स्वाति शर्मा की देशभर में 15वीं रैंक- धार की संस्कृति सोमानी की 49वीं रैंक- झाबुआ के भूषण सोनी ने पहली बार में क्रेक की यूपीएससी

4 min read
Google source verification
upsc_2022.jpg

भोपाल. देश के सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक यूपीएससी (UPSC) का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया। मंगलवार को घोषित किए गए यूपीएससी 2022 के रिजल्ट में मध्यप्रदेश के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। सालों की मेहनत से कुछ युवाओं ने वो मुकाम हासिल किया है जो काबिले तारीफ है तो वहीं एक युवा ऐसा भी है जिसने पहली ही बार में वो कर दिखाया जो करने में कई लोगों को सालों लग जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं मध्यप्रदेश के उन युवाओं के बारे में जिन्होंने यूपीएससी 2022 में सफलता का परचम लहराया है।

- मैहर की स्वाति शर्मा की ऑल इंडिया में 15वीं रैंक
सतना जिले के मैहर के भटनवारा की रहने स्वाति शर्मा ने UPSC RESULT 2022 में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की है। स्वाति ने तीसरी बार में ये सफलता हासिल की है। स्वाति के पिता धर्मेन्द्र शर्मा ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद स्वाति ने पापा का सपना पूरा करने के लिए प्रशासनिक सेवा की तैयारी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...पापा का सपना पूरा करने वाली स्वाति शर्मा की Success Story, IAS की परीक्षा में किया टॉप

- धार की संस्कृति सोमानी की ऑल इंडिया में 49वीं रैंक
धार के बदनावर की रहने वाली संस्कृति सोमानी ने UPSC RESULT 2022 में ऑल इंडिया में 49वीं रैंक हासिल की है। संस्कृति बदनावर इलाके की पहली बेटी हैं जिनका यूपीएससी में चयन हुआ है और उनकी इस सफलता से पूरे बदनावर में जश्न का माहौल है। संस्कृति सोमानी धार बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..UPSC Topper 2022 मध्य प्रदेश की बिटिया संस्कृति सोमानी देश में पाई 49वीं रेंक, ऐसे पाई सफलता

भोपाल की पल्लवी मिश्रा की 73वीं रैंक

भोपाल की रहने वाली पल्लवी मिश्रा ने भी यूपीएएससी 2022 के घोषित परिणामों में 73वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा क्रेक की है। पल्लवी की इस उपलब्धि पर उनके घर पर जश्न का माहौल है। पल्लवी ने पत्रिका से बातचीत करते हुए बताया कि यूपीएससी का एग्जाम काफी लंबा व टफ एग्जाम होता है इसलिए आपको पूरी तरह से मानसिक रूप से तैयार होना पढ़ता है। सालों तक उन्होंने इसकी तैयारी की। पल्लवी ने बताया कि वो क्लासिकल सिंगर हैं और जब भी पढ़ाई के दौरान तनाव महसूस करतीं तो सिंगिग के जरिए वो अपना स्ट्रेस दूर करती थीं। वहीं महिलाओं खासकर बुजुर्ग महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए वो काम करना चाहती हैं।

देवास की आयशा फातिमा को यूपीएससी में 184वीं रैंक
देवास शहर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-10 बीएनपी के प्रधानाध्यापक नजीर शेख की बेटी आयशा फातिमा निवासी रामनगर ने यूपीएससी में 184वीं रैंक हासिल की है। आयशा ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। आयशा ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने रोजाना 10-14 घंटे तक पढ़ाई की। आयशा को इस बार सिलेक्शन होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन इतनी अच्छी रैंक आने से वो बहुत खुश हैं। आयशा की इस सफलता से उनके घर पर खुशी का माहौल है।

शिवपुरी के शुभम कुमार यादव, 263वीं रैंक

शिवपुरी के शुभम कुमार यादव ने यूपीएएससी 2022 के घोषित परिणामों में 263वीं रैंक हासिल की। शुभम के पिता सुरेंद्र यादव कलेक्ट्रेट शिवपुरी में कर्मचारी हैं। शुभम की इस कामयाबी से न केवल उनके माता-पिता व रिश्तेदार बल्कि पूरे शिवपुरी के लोगों में खुशी का माहौल है और शुभम को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। हर कोई शुभम की सफलता की दिल खोलकर तारीफ कर रहा है।

उज्जैन की रोचिका गर्ग
उज्जैन की रोचिका गर्ग ने यूपीएससी 2022 के घोषित परिणामों में 174 वीं रैंक हासिल की। रोचिका इससे पहले दो बार यूपीएससी का एग्जाम दे चुकी थीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार पढ़ाई करते हुए तीसरी बार यूपीएससी का एग्जाम दिया और सफलता हासिल की। रोचिका के पिता राजेश गर्ग पावरलूम चलाते हैं।

झाबुआ के भूषण सोनी ने हासिल की 912वीं रैंक
झाबुआ के युवक भूषण सोनी ने वो कर दिखाया है जो बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। भूषण ने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएएसी का एक्जाम क्लीयर किया है। उन्होंने ऑल इंडिया में 912वीं रैंक हासिल की है। पहली ही बार में यूपीएससी क्लीयर करने वाले झाबुआ के वो पहले युवा हैं।

जबलपुर
चेरीताल निवासी सुजीत जैन की बेटी सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक हासिल की है। जबलपुर के जतिन जैन को 91वीं रैंक मिली है।

भोपाल
भोपाल के पत्रकार शिवकुमार विवेक की बेटी भूमि श्रीवास्तव ने भी 304वीं रैंक के साथ यूपीएससी पास किया है।

सतना
सतना जिले के अनूप कुमार बागरी का भी कड़ी मेहनत से यूपीएससी में चयन हुआ है। अनूप की देश भर में 879 रैंक आई है।