
आसमान से बरस रही आग, 44 डिग्री के करीब पहुंचा इन शहरों का तापमान
भोपाल. इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। आधा से अधिक राज्य लू की चपेट में आ चुका है। आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर किसी भी स्थित में राहत के आसार नहीं हैं। अप्रैल का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, गर्मी भी असर दिखा रही है।
आपको बता दें कि, शनिवार को मध्य प्रदेश का राजगढ़ और नौगांव जिला सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। इसी तरह खजुराहो, ग्वालियर, दमोह, खरगोन, रतलाम में भी तापमान 43.5 से अधिक रहा। इसके अतिरिक्त 9 शहरों में तापमान 43 डिग्री के पार तो 9 शहरों में 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है।
यहां चली सीवियर लू
शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीवियर लू और दमोह, नौगांव, खजुराहो, सीधी, सागर, गुना, राजगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, रतलाम, धार, भोपाल और उज्जैन में लू की स्थिति रही।
राहत के आसार नहीं
वहीं, मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि, इस समय राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी का क्रम चल रहा है। इस समय मौसम पूरी तरह से शुष्क है। अगले तीन चार दिनों तक मौसम इसी तरह रह सकता है। रविवार को भी कई जिलों में लू की स्थिति जारी रहेगी।
1 मिनट में जीप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े, अगले ही मिनट में जोड़ दिए सभी पार्ट्स, हैरान कर देगा वीडियो
Published on:
10 Apr 2022 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
