18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन लोगों के शरीर पर होते हैं ये 4 निशान वो पैदा ही अमीर बनने के लिए होते हैं

जिन लोगों के शरीर पर होते हैं ये 4 निशान वो पैदा ही अमीर बनने के लिए होते हैं

2 min read
Google source verification
birth marks

जिन लोगों के शरीर पर होते हैं ये 4 निशान वो पैदा ही अमीर बनने के लिए होते हैं

भोपालः समुद्र शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है, जिसमें व्यक्ति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें लिखी हैं। हम आपको उन्ही में से कुछ कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकार आप हैरान हो जाएंगे। इसमें तो कोई मतभेद नहीं कि, इमानदारी से पैसे कमाने वाले लोगों को ज्यादातर काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन इसमें भी ज्यादातर लोगों को कोई खास लाभ नहीं मिल पाता। पर आज हम आपको जिन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, वह लोग सिर्फ पैदा ही अमीर बनने के लिए होते हैं। हालांकि ये लोग सामान्य लोगों की तरह ही होते हैं लेकिन पैसा कमाने में इनसे ज्यादा धन योग किसी के हाथ में नहीं होता।

इन लोगों की किस्मत में होता है धनयोग

इसी के चलते हम आपको धर्म शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे लक्षण बता रहे हैं जिससे ये पता लग सकता है कि इंसान अमीर बन सकता है। आपको बता दें कि हमारे शरीर में कुछ ऐसे निशान होते हैं जिससे ये पता चलता है कि इंसान पैदा होते ही राजयोग लेकर आया है। तो आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में जिनके भाग्य में धन योग होता है।

शरीर पर मौजूद ये निशान है राजयोग की निशानी !

-जिस व्यक्ति की हथेली के बीचो बीच तोमर, रथ, चक्र, बाण या ध्वज का निशान होता है ऐसे इंसान को भविष्य में शासन करने के अवसर मिलते रहते हैं।
-जिस व्यक्ति की हथेली के बीच में तिल होता है ऐसा व्यक्ति धनवान तो होता ही है, साथ में वह सामाजिक मानसम्मान का धनी भी होता है।
-जिस व्यक्ति के पैर में चक्र या कमल का निशान होता है वह बहुत धनवान होता है और ऐसे लोगों के पास काफी जमीन-जायदाद भी होती है।
-जिन लोगों के पैरों के तलवे पर तिल होता है वो लोग बेहतरीन शासक बनते हैं। जिन लोगों की मध्‍यम अंगुली के ठीक नीचे मणिबंध तक फैली रेखा होती है, उसे हर तरह के सुख और यश की प्राप्ति होती है।
-जिस व्यक्ति के पैर में चक्र या कमल का निशान होता है उनके पास बहुत धन होता है और ये लोग जमीन-जायदाद जैसी सुख-सुविधाएं मिलती हैं।