18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन पौधों की जड़ से बदल जाएगी आपकी किस्मत, नहीं होती पैसों की किल्लत

जानिए कौन सी हैं वो जड़े.....

2 min read
Google source verification
03_1.png

Plants roots

भोपाल। इंसान अपने घर के बगीचे कई तरीके के पेड़-पौधे लगाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पेड़-पौधे फल-फूल देते हैं। कई फूल तो हमारे स्वास्थ के लिए भी बहुत गुणकारी होते है लेकिन कई बार इन पेड़-पौधों की जड़े घर के सारे दुःख दर्द दूर कर देती हैं।

शास्त्रों के अनुसार पेड़-पौधों के अलग-अलग उपायों से भी हमारी धन संबंधी और घर-परिवार से जुड़ी तमाम परेशानियों को दूर किया जा सकता है। साथ ही कई बार ये किस्मत को भी बदल देते हैं। जानिए कौन सी हैं वे जड़े जिनसे बदल सकती है आपकी किस्मत.....

धतूरे की जड़

अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ लाकर घर में रखें, घर में सर्प नहीं आएगा और आएगा भी तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

काले धतूरे की जड़

काले धतूरे की जड़ सामान्य धतूरे जैसा ही होता है, हां इसके फूल अवश्य सफेद की जगह गहरे बैंगनी रंग के होते हैं तथा पत्तियों में भी कालापन होता है। इसकी जड़ को रविवार, मंगलवार या किसी भी शुभ नक्षत्र में घर में लाकर रखने से घर में ऊपरी हवा का असर नहीं होता, सुख -चैन बना रहता है तथा धन की वृद्धि होती है।

मदार की जड़

रविपुष्प नक्षत्र में लाई गई मदार की जड़ को दाहिने हाथ में धारण करने से आर्थिक समृधि में वृद्धि होती हैं।

बेला की जड़

विवाह की समस्या दूर करने के लिए बेला के फूलों का प्रयोग किया जाता है। बेला के फूल सफेद रंग के होते हैं। मोतिया के फूल मोती के समान गोल होते हैं। महिला को गुरु की जड़ और पुरुष को शुक्र की जड़ अपने पास रखनी चाहिए।

चमेली की जड़

अनुराधा नक्षत्र में चमेली की जड़ गले में बांधें, शत्रु भी मित्र हो जाएंगे। विष्णुकांता का पौधा भी शत्रुनाशक होता है।

चंपा की जड़

हस्त नक्षत्र में चंपा की जड़ लाकर बच्चे के गले में बांधें। इस उपाय से बच्चे की प्रेत बाधा तथा नजर दोष से रक्षा होगी।

तुलसी की जड़

पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में तुलसी की जड़ लाकर मस्तिष्क पर धारण करें। इससे अग्निभय से मुक्ति मिलेगी।