
65% मरीजों में आ रहे हैं ये लक्षण, कोरोना से आप भी रहें सावधान
भोपाल. तीसरी लहर में कोरोना के जो मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें से अधिकतर मरीजों में ये लक्षण नजर आ रहे हैं, अगर आप भी इन लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो सावधान होने की जरूरत है, ताकि समय पर ध्यान देने से आप कोरोना से बच सकें।
गले में खराश की समस्या अधिक
कोरोना के जो मरीज सामने आ रहे हैं, उसमें सबसे अधिक मरीजों को गले की खराश की समस्या आ रही है, यह समस्या करीब 60 से 65 प्रतिशत लोगों में नजर आ रही है, वहीं महज 20 प्रतिशत लोगों में दस्त व पेटदर्द के लक्षण भी नजर आ रहे हैं, करीब 5 प्रतिशत ही लोग ऐसे हैं, जिनमें सुंगध नहीं आने और स्वाद नहीं आने जैसी स्थिति नजर आ रही है।
एमपी में 14 हजार संक्रमित
आपको बतादें की कोरोना का संक्रमण इन दिनों तेजी से फैल रहा है, मप्र में पिछले 24 घंटे में करीब 4037 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 80 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ऐसे में एमपी में अब तक करीब 227 पुलिसवाले भी संक्रमित हो चुके हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में पिछले 24 घंटे में 572, इंदौर में 1169 लोग संक्रमित हुए है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 14406 हो गई है।
यह भी पढ़ें : पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद कर चलाएं ऑनलाइन क्लास
डेल्टा के मरीज भी आ रहे
डॉक्टर पीएन अग्रवाल ने बताया कि गले में खराश की समस्या अधिकतर मरीजों में सामने आ रही है, वहीं कुछ लोगों में स्वाद और गंध नहीं आने की समस्या भी आती है, इससे पता चल रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट के साथ ही डेल्टा वैरिएंट के भी मरीज आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि सावधानी रखने से ही बचाव किया जा सकता है।
Published on:
13 Jan 2022 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
