
रेल यात्री ध्यान दें, 24 दिसंबर तक रद्द हैं ये ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले, जानिए
भोपाल. पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते आगामी 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कई ट्रेनें आंशिक रुप से रद्द की की गई हैं। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया गया है। ऐसे में ये खबर मध्य प्रदेश के उन यात्रियों के लिए अहम है, जो इन पांच दिनों की अवधि में रेल यात्रा करने जा रहे हैं। ऐसे यात्री अपा टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी की आधिकरिक बेवसाइट पर रूट स्टेटस चेक कर लें। इसके बाद ही घर से निकलें।
पश्चिम मध्य रेल की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस और गाड़ी नंबर 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस ट्रेनों में 21 से लेकर 24 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी। इसके अलावा, बिलासपुर रेल मंडल में भी रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है, जिसके चलते गाड़ी नंबर-22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 15 से 22 दिसंबर। गाड़ी नंबर-22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 16 से 23 दिसंबर। गाड़ी नंबर-18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर और गाड़ी नंबर-18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसंबर के बीच रद्द की गई है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य को जाएगी। दोनों ट्रेन गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
-ट्रोन नंबर 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर जाएगी। ये 19, 21 और 23 दिसंबर को अपने शुरुआती स्टेशन से चलेगी।
यहां 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा रात का पारा, देखें Video
Published on:
19 Dec 2021 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
