19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कुछ देर से खुलेगा यह विख्यात मंदिर, बंद होने का समय भी बदला

देवउठनी एकादशी से बदल जाएगा मंदिर का समय

2 min read
Google source verification
birla-mandir2.png

भोपाल. सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है। शहर में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है, इस हिसाब से मंदिरों की व्यवस्थाओं में भी सर्दियों के सीजन को देखते हुए बदलाव किया जा रहा है। सर्दी के कारण लक्ष्मीनारायण मंदिर यानि बिड़ला मंदिर का समय भी परिवर्तित किया जा रहा है. इस विख्यात मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए दूर—दूर से भक्त आते हैं.

सर्दियों में आधा घंटे देरी से जागेंगे और आधा घंटे जल्दी सोएंगे भगवान- भगवान लक्ष्मीनारायण अब भक्तों को सुबह आधा घंटे देरी से दर्शन देंगे और रात्रि में भी आधा घंटा पहले विश्राम करेंगे। दरअसल सर्दी शुरू होने के साथ ही आने वाले दिनों में लक्ष्मीनारायण (बिड़ला) मंदिर का समय बदल जाएगा। मंदिर समिति सदस्यों के अनुसार मंदिर खुलने और बंद होने के समय में यह बदलाव देवउठनी एकादशी से होगा।

देवउठनी एकादशी से मंदिर के पट सुबह आधा घंटा देरी से खुलेंगे और रात्रि में आधा घंटा जल्दी बंद होंगे। अब तक बिड़ला मंदिर का समय सुबह 5:30 से 11:30 बजे तक था, और शाम को 4 से रात्रि 9 बजे तक था। 15 नवम्बर के बाद मंदिर के पट सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे, इसी प्रकार शाम को 3:30 बजे खुलेंगे और रात्रि में 8:30 बजे बंद हो जाएंगे।

देवउठनी एकादशी से नया समय

सुबह 6 से 12 तक
शाम 3: 30 से 8: 30 तक

वर्तमान समय
सुबह 5:30 से 11:30
शाम 4 से 9

Must Read- आग और धुएं से भरे वार्ड में जा घुसीं नर्स, खुद की जिंदगी दांव पर लगाते बचा लिए कई बच्चे

सर्दी के कारण करते हैं बदलाव
बिड़ला मंदिर के प्रबंधक केके पांडेय ने बताया कि सर्दी का सीजन होने के कारण हर साल मंदिर के समय में बदलाव किया जाता है। इस समय सर्दी धीरे-धीरे शुरू हो गई है, इसलिए देवउठनी एकादशी के साथ मंदिर के समय में बदलाव किया जाएगा। सर्दियों के सीजन में दर्शनार्थी भी देर से मंदिर पहुंचते हैं और रात्रि में सर्दी के कारण जल्दी जाते हैं। इसलिए समय में परिवर्तन किया जाता है।