2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल के आइपीएल के इस दिग्गज ओपनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

आइपीएल क्रिकेटर मोहनीश मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

2 min read
Google source verification
भोपाल के आइपीएल के इस दिग्गज ओपनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भोपाल के आइपीएल के इस दिग्गज ओपनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भोपाल. राजधानी के क्रिकेटर मोहनीश मिश्रा ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। 37 वर्षीय इस क्रिकेटर ने सोमवार को मप्र क्रिकेट संगठन को मेल कर संन्यास की जानकारी दी। मोहनीश ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना पैंडमिक के कारण प्रोफेशनल क्रिकेट की गतिविधियां नहीं हो पा रही थीं। इसलिए मैं थोड़ा नवर्स हो गया था। अब मैं मप्र में क्रिकेट के लिए काम करना चाहता हूं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मप्र क्रिकेट टीम के लिए 23 सालों तक सेवाएं दी हैं। उन्होंने इसके लिए एमपीसीए और रीवा डिवीजन को धन्यवाद दिया है।

दुखी मन से लिया संन्यास
उन्होंने बताया कि दो सालों से प्रोफेशनल क्रिकेट बंद होने से बहुत दुखी हो गया था। इसलिए मैंने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन संन्यास लेेने का फैसला लिया। अगर एमपीसीए क्रिकेट के लिए कुछ अप्रोचनॉटी देता है तो उसके लिए जरूर काम करूंगा। उन्होंने बताया कि मैं बहुत इमोशनल इंसान रहा हंू। इतने सालों तक प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलने के बाद आखिर में संन्यास लेना बहुत दर्द देता है।

निभा सकते हैं कोच की भूमिका
उन्होंने बताया एमपीसीए की ओर से मिलने वाले कोई भी प्रोजेक्ट पर मैं काम करने के लिए तैयार हूं। इसमें कोच, एडमिस्टे्रशन आदि का काम भी कर सकता हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि अब मैं अपने प्रदेश के युवा क्रिकेटरों के लिए कुछ काम करूं। मोहनीश मिश्रा ने 2001-02 में भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप खेला है। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे मप्र के पहले क्रिकेटर भी रहे।

आइपीएल का अनुभव शानदार रहा
मप्र से सबसे पहले आइपीएल खेलने वाले इस खिलाड़ी ने बताया कि आइपीएल में खेलने का अनुभव शानदार रहा है। इस दौरान देश के सभी क्रिकेटरों ने मुझे सपोर्ट किया है। बतादें कि मोहनीश ने 2000 में पहली बार आइपीएल टीम का हिस्सा बने थे। तब डेक्कन चाजर्स के लिए ओपनर की भूमिका निभाते थे। इस टीम के लिए उन्होंने 8 मुकाबले खेले। इसके बाद आइपीएल की नई फ्रेंचाइजी पुणे वारियर्स इंडिया का हिस्सा बने। इस टीम के लिए 14 मुकाबले खेले। इस दौरान कुल 22 आइपीएल मुकाबले खेले हैं।

मोहनीश मिश्रा के बल्लेबाजी आंकड़े
फॉरमेट मैच रन उच्च स्कोर 100 50
प्रथम श्रेणी 47 2661 214 06 13
लिस्ट ए 37 1242 117 02 06
टी-20 48 899 84 00 03