23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pratibha Kiran Yojana : जल्द छात्राओं के खाते में आएगी स्कॉलरशिप की रकम, ये है सरकारी निर्देश

Pratibha kiran Yojana : पिछले कुछ समय से हजारों छात्राओं को प्रतिभा किरण योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल सकी थी। लेकिन, अब इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
Pratibha Kiran Scheme

Pratibha Kiran Yojana : मध्य प्रदेश में सभी वर्गों के जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें महिलाओं से लेकर पढाई कर रही लड़कियों तक के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाए चलाई जा रही है। प्रतिभा किरण स्कीम भी इसी का एक बहुत अच्छा उदाहरण है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली होनहार छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।

वहीं, अब इस योजना से जिड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। पिछले कुछ समय से हजारों छात्राओं को योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल सकी थी। इसे लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। लेकिन, अब इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

इस वजह से नहीं आ रही छात्रवृत्ति

उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर शीघ्र ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि देने के आदेश दिए है। इसके आलावा विभाग द्वारा ये जानकारी सामने आई है कि भेजी गई लिस्ट में विद्यार्थियों द्वारा सेंट्रल सेक्टर छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदन में आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं दी गई है। जिसके चलते छात्रवृत्ति की राशि मिलने में देरी हो रही है।

उच्च शिक्षा विभाग ने मांगा जबाव

छात्रवृत्ति की राशि न मिलने पर शिक्षा विभाग को लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एक्शन लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राचार्यों से जबाव मांगा है। बता दें कि सभी प्राचार्यों को 3 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट विभाग को सौंपनी होगी, जिसमे ये जानकारी देनी होगी कि अब तक कितनी छात्राओं को योजना के तहत दी जाने वाली राशि मिली है।

प्रतिभा किरण योजना

बता दें कि प्रतिभा किरण योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली होनहार छात्राओं को हर महीने 500 से लेकर 700 रुपए तक आर्थिक सहायता राशि के रूप में स्कॉरशिप दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है।

जानें पात्रता की शर्तें

-योजना की पात्रता के लिए गरीबी रेखा के नीचे होना आवश्यक है।
-उम्मीदवारी करने वाली छात्रा को मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना जरूरी है।
-12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम में 60 फीसदी से ऊपर अंक होना जरूरी है।
-छात्रवृत्ति लेने के लिए छात्रा को मौजूदा समय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही होना चाहिए।
-सिर्फ मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में रहने वाली छात्राएं ही योजना की पात्र उम्मीदवार हैं। क्योंकि, सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए अलग योजना संचालित कर रही है।