
Three children along with many people drowned in the river at different places in MP
MP Rain- मध्यप्रदेश में मानसून का कहर जारी है। प्रदेश में अब तक करीब 15 इंच बरसात हो चुकी है। बीते 24 घंटे में हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां 136 मिमी अर्थात 5.5 इंच पानी गिरा है। इसी अवधि में बैतूल में भी 2.8 इंच पानी गिरा। बुधवार को भी प्रदेश के तीन दर्जन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। जोरदार और लगातार बरसात के कारण कई हादसे भी हो रहे हैं। प्रदेश में नदी-नालों में कई लोग बहे। शिवपुरी में तीन युवक बह गए लेकिन उन्हें बचा लिया गया। बैतूल में भी एक युवक को पानी से सुरक्षित निकाला गया। इधर नरसिंहपुर में तीन बच्चे नदी में डूब गए जिनमें से एक का शव बरामद किया जा चुका है।
एमपी में पूर्वी और मध्य इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है। नर्मदापुरम में 2.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई जबकि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त बना हुआ है। मौसम विभाग ने 9 जुलाई को सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभागों में झमाझम बरसात का अनुमान जताया है। प्रदेश के करीब 3 दर्जन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट है।
बारिश के कारण हादसे भी हो रहे हैं। शिवपुरी में बाइक सवार तीन युवक छोटी नदी में जा गिरे। संयोगवश तीनों को सुरक्षित बचा लिया गया है हालांकि उनकी बाइक बह गई। गूगरीपुरा गांव में रपटा को पार करने के दौरान यह हादसा हुआ।
बैतूल में भी एक युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने मोरड नदी में डूबने से बचा लिया। बीजादेही इलाके में नदी में एक बोलेरो बह गई। ड्राइवर को लोगों ने बचा लिया और बाद में वाहन को भी बाहर निकाल लिया गया।
इधर नरसिंहपुर में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तीन बच्चे उफनाती नदी में डूब गए। नरसिंहपुर के विपतपुरा गांव में यह घटना घटी। डूबे तीन बच्चों में से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है, अन्य दो की तलाश की जा रही है। बच्चों को ढूंढने के लिए एसडीइआरएफ की टीम जुटी हुई है।
Published on:
09 Jul 2025 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
