
Three helipads being built in MP city for PM Narendra Modi's visit in April
PM Narendra Modi- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अप्रेल में मध्यप्रदेश का दौरा प्रस्तावित है। वे अशोकनगर जिले में आ सकते हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए जिले में तीन हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। हालांकि पीएम के दौरे की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं लेकिन इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। ईसागढ़ के पास आनंदपुर ट्रस्ट में प्रधानमंत्री के आने की संभावना है जहां बैशाखी पर मेला लगता है। कलेक्टर-एसपी सहित जिले के कई अधिकारी मंगलवार को आनंदपुर पहुंचे और साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीपेड और कार्यक्रम के लिए स्थान देखा गया।
आनंदपुर आश्रम अद्वैत मत का मुख्य मठ है। वहां बैशाखी का मेला लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में भारत सहित अन्य कई देशों से हजारों संगतें आती हैं। इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी का यहां कार्यक्रम रखा जा रहा है।
पीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुभाषकुमार द्विवेदी, एसपी विनीतकुमार जैन, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री दिलीप बिगोनिया सहित अन्य अधिकारी आनंदपुर ट्रस्ट पहुंचे। सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर यहां का व्यापक निरीक्षण किया। शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुआ निरीक्षण रात करीब आठ बजे तक जारी रहा।
परिसर में तीन हेलीपेड बनाने के लिए जगह देखी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अभी पीएम के दौरे की तारीख तय नहीं हुई है, इसलिए अधिकृत रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। सूत्रों की मानें तो अप्रेल में प्रधानमंत्री के आनंदपुर ट्रस्ट आने की संभावना है। वहां तीन हेलीपैड बनाने की तैयारी है। पीएम के संभावित दौरे की अभी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वे 12 से 15 अप्रेल के बीच आ सकते हैं।
Updated on:
26 Mar 2025 08:58 pm
Published on:
26 Mar 2025 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
