25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल शहर में फिर दिखा टाइगर, लोगों से कुछ ही कदम दूर था, देखें VIDEO

भोपाल और उसके आसपास 13 से अधिक टाइगर हैं, जिनका अक्सर मूवमेंट भोपाल शहर के बीच में स्थित केरवा से कलियासोत और वाल्मी इंस्टीट्यूट तक रहता है...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 27, 2022

tiger1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केरवा डैम से लेकर वाल्मी इंस्टीट्यूट के बीच टाइगर मूवमेंट है। इन इलाकों में अक्सर ही बाघ सड़क किनारे दिख जाते हैं। पिछले दो दिनों से एक बार फिर यहां बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है। मंगलवार को भी इस बाघ की सर्चिंग में वन विभाग की टीम जुटी रही।

राजधानी में वाल्मी क्षेत्र में सोमवार को दिन में ही एक बार फिर बाघ देखा गया है। कुछ सैलानियों ने बाघ का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वन विभाग का अमला सोमवार से लगातार सर्चिंग में जुटा हुआ है। मंगलवार को शाम तक भी बाघ की मूवमेंट का पता नहीं चल पाया है। वाल्मी इंस्टीट्यूट क्षेत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है। क्योंकि इसके कैंपस में कई परिवार निवास करते हैं।

यहां देखें video


वाल्मी के पास ही कलियासोत डैम के 13 शटर हैं। इस क्षेत्र में सोमवार को एक बाघ दिखाई दिया। यह बाघ जागरण लेकसिटी की तरफ से आ रहा था। नदी पार करने के बाद यह वाल्मी की पहाड़ी की तरफ चड़ गया। यह बाघ फेंसिंग को फांदकर जंगल में निकल गया। जिस इलाके में यह बाघ देखा गया था, वो वाल्मी इंस्टीट्यूट की पहाड़ी है और इसमें कई परिवार रहते हैं।

भोपाल सामान्य वन मंडल की ओर से इस बाघ की पहचान बताई गई है। बताया गया है कि यह युवा बाघ है। टी 1233 के रूप में इसकी पहचान हुई है, जो टी-123 बाघिन का बेटा है। इसने कुछ दिनों पहले चार शावकों को जन्म दिया था, यह बाघ उन्हीं में से एक है।

आदमखोर बन सकता है ये बाघ, भोपाल के आसपास अब इंसानों को खतरा!
Live Report: सिर्फ 30 फीट दूर था बाघ, 3 मिनट तक नजरें मिलाते रहे
मध्यप्रदेश से छिन सकता है 'टाइगर स्टेट' का दर्जा, कम हो गए 36 बाघ
ऐसा शहर जहां जंगलों से निकलकर सड़कों पर आ जाते हैं बाघ