2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आय-मूल निवासी प्रमाण पत्र’, बनवाने के लिए इस नंबर पर करें कॉल, वाट्सऐप पर मिलेगी डिजिटल कॉपी

कॉल कर आधार नंबर दर्ज कराने के बाद आय-मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं....

2 min read
Google source verification

भोपाल। आप अपना आय या मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो लोकसेवा गारंटी केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। 181 पर कॉल कर आधार नंबर दर्ज कराने के बाद आय-मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। शासन स्तर से ये सेवा हाल ही में शुरू की गई है। इसका असर ये हुआ है कि लोकसेवा गारंटी केंद्र में इनके आवेदनों की संख्या घट गई। जिले में कलेक्टोरेट, टीटी नगर, कोलार और बैरसिया में चार लोकसेवा गारंटी केंद्र हैं।

इन पर प्रतिदिन 30 से 40 आवेदन इन्हीं दोनों प्रमाण पत्रों के आते थे लेकिन 181 पर घर बैठे सेवा शुरू होने के बाद यहां के आवेदनों की संख्या अचानक से आधी रह गई है। 181 पर आवेदन करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर लिंक भेज दी जाती है। उस पर डाउनलोड कर आसानी से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। लोकसेवा केंद्र प्रबंधक प्रसून सोनी का कहना है कि सिटीजन केयर योजना के तहत ये सेवाएं दी जा रही हैं ।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक लोगों को आय और मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर आवेदन करना पड़ता है। जिसके लिए 35 रुपए लोक सेवा केंद्र की फीस भी चुकाना पड़ती है। इसके बाद सुबह आवेदन करने के बाद शाम को प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। सिटीजन केयर योजना के तहत आम लोग अब इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए 181 पर कॉल करने के बाद सिर्फ आधार की जानकारी देना है। जिसके बाद वाट्सएप पर आय और मूल निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ऐसे बदलें आदार कार्ड में नंबर

आदार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जा सकते हैं। यहां पर आपको 'अपडेट योर आधार' वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Update Your Aadhaar at Update/Enrolment Center विकल्प आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। फिर आपको राज्य, पोस्टल पिन कोड और सर्च बॉक्स दिखेगा।

अपनी सुविधानुसार किसी विकल्प को चुनें। अब आपको मांगी गई जानकारी भरनी है। इसके बाद आपके सामने आधार केंद्र की एक सूची आ जाएगी। यहां से आप अपने नजदीकी आधार केंद्र को देखे, और वहां जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। यहां तक कि आप आधार कार्ड पर यहां और भी चीजें अपडेट करवा सकते हैं।