
भोपाल। वैश्विक स्तर पर जबदस्त तेजी के बाद सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के खरीददारों में भी गिरावट आयी है। जिस तरह से भाव चढ़ रहा है, उससे यह स्थिति आने वाले दिनों में और खराब होने की संभावना है। 13 सितंबर से पितृपक्ष शुरू होंगे। ऐसे में सितंबर में बिक्री से सुधार की उम्मीद कम है। मंदी का सबसे बुरा असर छोटे ज्वेलर्स पर पड़ा है।
भोपाल में शनिवार को सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं में आशिंक उछाल दर्ज किया गया। चांदी 200 रुपए की छलांग लगाकर 50 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गया। वहीं सोने के भाव में 40 हजार प्रति दस ग्राम के बाद अब 65 रुपये प्रति ग्राम सस्ता हुआ है।
24 कैरेट सोना 39 हजारा 5 सौ 30 रुपये प्रति दस ग्राम है। सर्राफा बाजार में दीवाली करीब होते अब सोने के भाव में तेजी आना शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि सोना दीवाली तक 40 हजार प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। वहीं चांदी में लगातार करीब 200 रुपये की बढ़त देखी जा रही। चांदी आज प्रति किलो 50 हजार रुपये की दर से है।
भोपाल सर्राफा बाजार
भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ( शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में बदलाव देख गया। सोना पुराने रेट पर स्थिर बना है।
31 अगस्त को सोना ( gold rate ) 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 39,530 रुपये और 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 37,650 रुपये रहा। चांदी 200 रुपये तेजी के बाद आज 50,000 रुपये प्रति किलो पहुंचा।
भोपाल में सोने की दर
वजन______22 कैरेट सोना______24 कैरेट सोना
1 ग्राम______3,765.00 रुपए______3,953.00 रुपए
2 ग्राम______7,530.00 रुपए______7,906.00 रुपए
4 ग्राम______15,060.00 रुपए______15,812.00 रुपए
8 ग्राम______30,120.00 रुपए______31,624.00 रुपए
10 ग्राम______37,650.00 रुपए______39,530.00 रुपए
भोपाल सिल्वर प्राइस
भार___________भाव
1 ग्राम________INR 50.00
5 ग्राम________INR 250.00
25 ग्राम________INR 1,250.00
50 ग्राम________INR 2,500.00
1 किलोग्राम______INR 50,000.00
एक्सपर्ट की सलाह
सर्राफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल के मुताबिक अगले सोने और चांदी में आ रही तेजी के बाद अब सर्राफा बाजार का भी रेट हाई हुआ है। जिस तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव (Silver Price) प्रति किलो 50 हजार और सोना प्रति दस ग्राम 40 हजार रुपये पहुंचा है। उससे उम्मीद लगायी जा रही है की आऩे वाले दिनों में सोना-चांदी तेजी से बढ़ेगा। अनुमान ये भी है कि सोना दिपावली तक सोना 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से भी और अधिक पहुंच सकता है।
पहले से बदलाव देख गया
सोना पिछले एक महीने से हर दिन प्रति ग्राम आंशिक परिवर्तन देखा जा रहा था। लेकिन अचानक मांग बढ़ने से 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम में सोने में सीधे 1 हजार रुपये की बढ़त दर्ज देखी गयी है। जबकि चांदी लगातार पिछले एक महीने से कीमत में 200 रुपये प्रति किलो. की बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की (शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की बढ़त में बदलाव देख गया।
Published on:
31 Aug 2019 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
