7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर के रेट

Petrol diesel price mp : मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 77.75 पैसे प्रति लीटर हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 07 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। वहीं, डीज़ल के दामों पर नज़र डालें तो एमपी में आज इसकी कीमत भी घटकर 69.10 पैसे प्रति लीटर दर्ज की गई है, जो इसी अवधि में 08 पैसे घटे हैं।

2 min read
Google source verification
petrol_3.jpeg

भोपालः मध्य प्रदेश में आजपेट्रोल डीजल के दामों में एक बार फिर कमी दर्ज की गई है। बीते दिनों केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट में पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर सेस और एक्साइज़ ड्यूटी पर एक एक रुपये शुल्क बढ़ा दिया। इसके बाद प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल की प्रति लीटर कीमत पर दो रुपये ड्यूटी शुल्क बढ़ाया था। केन्द्र और राज्य द्वारा बढ़ाए गए दामों के बाद पेट्रोल डीज़ल की कीमत में 4 रुपये प्रतिलीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी का दोहरा असर मध्य प्रदेश की आम जनता की जेब पर पड़ा। हालांकि, आज खुली पेट्रोल डीज़ल की नई दरों में भी कल की तरह कमी दर्ज की गई है।


मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत में 07 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। आज पेट्रोल के दाम 77.75 पैसे प्रति लीटर दर्ज किये गए हैं। इसी अवधि में प्रदेश स्तर पर डीजल के दामों में भी 08 पैसे प्रति लीटर की दर से कमी आई है। आज मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत 69.10 पैसे प्रति लीटर है। हालांकि, शहरों के दामों पर नज़र डालें तो यहां थोड़ा अलग तरह का उतार चढ़ाव देखने को मिला।

पढ़ें ये खास खबर- भारत सरकार ने निकाली बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां, युवाओं के लिए खास मौका, ऐसे करें आवेदन

(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दामों में किसी तरह का उतार चढ़ाव नहीं आया है। यहां कल की तरह आज भी पेट्रोल के दाम 77.16 पैसे ही दर्ज किए गए हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दामों में भी कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला। शहर में कल की तरह आज भी पेट्रोल टेंकों पर डीज़ल की कीमत 68.58 पैसे प्रति लीटर ही दर्ज की गई। हालांकि, जानकारों की माने तो, रोज़ाना हो रहे इस उतार चढ़ाव का कारण रुपये की कीमत में आ रहा उतार चढ़ाव है।

पढ़ें ये खास खबर- Voter ID वेरिफिकेशन का काम शुरु, अब आप घर बैठे कर सकते हैं सत्यापन, जानिए कैसे

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-भोपालः पेट्रोल-77.16/ डीज़ल-68.58 दाम हैं।


नोटः याद रखें कि, किसी भी शहर के टेंक पर पेट्रोल-डीजल की कीमत एक समान नहीं हो सकती। कारण ये है कि, हमारी ओर से शहर के दाम बताए गए हैं। लेकिन, अलग अलग पेट्रोल टेंक पर पेट्रोल या डीज़ल पहुंचाने में अलग अलग ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है, इसलिए हर टेंक पर प्रति लीटर के चार्ज में 2-4 पैसे अंतर होगा।

पेट्रोल डीजल से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढें

petrol price in bhopal
diesel price in bhopal today
petrol pumps near me
petrol diesel price in mp today