11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बच्चों को खतरनाक बीमारी, भर्ती हो रहे 20 बच्चे, जारी की एडवायजरी

10 साल तक के बच्चों में होती थी बीमारी, अब 13-14 साल के बच्चे भी आ रहे गिरफ्त में, रोजाना 100 बच्चों में दिख रहे टोमैटो फ्लू के लक्षण, 20 प्रतिशत को करना पड़ रहा भर्ती

2 min read
Google source verification
children.png

Tomato flu and hand-foot-mouth disease in children

भोपाल. बच्चों में अजीबोगरीब नाम वाली टोमैटो फ्लू और हैंड-फुट-माउथ डिसीज के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जेपी, हमीदिया समेत शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना करीब 100 बच्चों में इस बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इसको लेकर पहले ही एडवायजरी भी जारी की जा चुकी है.

सरकारी अस्पतालों से ज्यादा निजी अस्पतालों में इसके केस सामने आ रहे हैं। ओपीडी में आने वाले इस बीमारी से पीडि़त बच्चों में करीब 20 फीसदी यानि 20 बच्चों को भर्ती करने की जरूरत होती है। पहले यह बीमारी सिर्फ 10 साल तक के बच्चों में ही देखी जाती थी, लेकिन इस बार 13-14 साल के बच्चों में भी इस बीमारी के लक्षण देखने को मिले हैं।

इसके लक्षण: बुखार, सिर दर्द, उत्तेजना महसूस करना, गले में खराश, कमजोरी, भूख की कमी, जीभ और गाल के अंदर छाले निकलना इसके लक्षण हैं। इसके अलावा चेहरे, पैरों के तलवों और हथेलियों पर भी दाने निकलते हैं। इस बीमारी से ग्रसित बच्चों में पहले बुखार आता है और फिर 3 से 4 दिन बाद दाने निकलने लगते हैं।

23 अगस्त को ही जारी हुई थी एडवाइजरी
विशेषज्ञों के अनुसार, केंद्र ने 23 अगस्त को टोमैटो फ्लू पर एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि यह हाथ पैर और मुंह की बीमारी से अलग नहीं है, जो इस साल पहले ही सामने आ चुकी है। इस प्रकार को टमाटर फ्लू केवल इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें फफोले बड़े और ज्यादा लाल होते हैं।

कैसे फैलती है बीमारी और कैसे बच सकते हैं
— यह रोग छींकने और खांसने से फैलता है
— रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर यह रोग जल्दी पकड़ लेता है।
— बच्चे को बुखार हो तो उसे घर पर ही रखें
— अगर दाने के साथ बुखार भी हो तो बीमार बच्चे को दूसरे बच्चों से दूर रखें
— बच्चों को साफ-सफाई रखना सिखाएं
— संक्रमित बच्चों के खिलौने, कपड़े समेत अन्य चीजें स्वस्थ बच्चों से दूर रखें

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश मिश्रा के मुताबिक टोमैटो फ्लू और हैंड-फुट-माउथ डिसीज में हल्का बुखार आता है। वैसे तो यह बीमारी खतरनाक नहीं है और कई बार 7 से 10 दिन में अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन जिन बच्चों की इम्युनिटी कमजोर है उन्हें भर्ती भी करना पड़ता है।

जीएमसी की पीडियाट्रिक विभाग की एचओडी डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव बताती हैं कि हैंड-फुट-माउथ डिसीज के तीसरे-चौथे दिन हाथ, पैर, मुंह के पास दाने निकल आते हैं। यह रोग बहुत संक्रामक होता है। बच्चों में लक्षण दिखने पर इसे नजरअंदाज न करें। खुद का इलाज करने की बजाय डॉक्टर की सलाह लें और बच्चों को सही इलाज मुहैया कराएं।

यह भी ध्यान रखें—
टोमैटो फ्लू और हैंड-फुट-माउथ डिसीज एक ही बीमारी है
पहले बुखार आता और फिर 3 से 4 दिन बाद दाने निकलने लगते हैं